209 कोबरा बटालियन की झारखंड के खूंटी जिला में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ :: 01 नक्सली ढेर, 01 एच के-33 जर्मन राइफल बरामद
HNS24 NEWS February 14, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन को पीएलएफआई कमांडर दिनेश गोप का खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र में इलाके में होने की गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आज दिनांक 14/02/19 की सुबह तकरीबन 0645 बजे पीएलएफआई नक्सलियों के दस्ता के साथ रनिया थाना क्षेत्र के मरामबीर जंगल मे भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया। नक्सली का मृत शरीर बरामद। मुठभेड़ के दौरान कोबरा कमांडो को भारी पड़ता देख बचे हुए नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के पश्चात सर्च के दौरान 01 जर्मन HK- 33 असाल्ट राइफल सहित भारी मात्रा में गोली, मोबाइल फोन, 03 मोटर साईकल, पिट्ठू एवं अन्य सामान की बरामदगी हुई है। अभियान अभी जारी है।
उल्लेखनीय है कि की पिछले 15 दिनों में पीएलएफआई के 06 नक्सली मारे जा चुके हैं। 29 जनवरी को खूंटी- चाईबासा बॉर्डर के अड़की-बंदगांव थाना क्षेत्र के इलाके में 209 कोबरा बटालियन ने 05 पीएलएफआई नक्सलियों को मार गिराया था एवं भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था। उक्त मुठभेड़ के पश्चात खूंटी जिला में सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के पश्चात बचे हुए दस्ता सदस्यों को पकड़ने के लिए व्यापक सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है और यह अभियान अभी जारी रहेगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय