November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर, 26 जून 2021/ संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत ने आज राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। स्टाफ नर्स सीता साहू ने मंत्री भगत को कोविशील्ड की दूसरी खुराक लगायी। मंत्री  भगत ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना संक्रमण की तीव्रता को रोकने के लिए शासन द्वारा निर्धारित तिथि पर सभी पात्र लोगों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित सभी पात्र लोगों को प्राथमिकता क्रम में निःशुल्क टीके लगाए जा रहे हैं। संस्कृति मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे पात्रता अनुसार टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायें।

संस्कृति मंत्री भगत ने बताया कि टीका लगाने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 संक्रमण के दिशा-निर्देशों का सभी लोग कड़ाई से पालन करें। अनावश्यक बाहर न निकलें, मास्क अनिवार्य रूप से पहने, साबुन और सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें, भीड़ वाली जगहों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कुछ भी लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें और अपना कोविड जाँच अवश्य करायेें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT