November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वीडियो प्रतियोगिता आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता का विषय “महात्मा गांधी को किसने मारा और क्यों मारा” इसको लेकर पूरे देश भर में एनएसयूआई ने वीडियो प्रतियोगिता आयोजन की है छत्तीसगढ़ में भी इसको लेकर गूगल फॉर्म के माध्यम से छात्रों का पंजीकरण कराया जा रहा है अभी तक 25 सौ से अधिक छात्रों ने इसमें पंजीकृत कर लिया है और अनुमानित है कि 30000 से अधिक छात्र इसमें पंजीकरण करेंगे पंजीकरण की तिथि 23 तारीख से 29 तारीख तक की रखी गई है उसके पश्चात पंजीकृत किए हुए सभी लोगो को अपना वीडियो अपलोड करना होगा उसके बाद एनएसयूआई 3 तारीख को इसके विजेता की घोषणा करेगी।

इसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों को हर प्रदेश में तीन स्थानों में पुरस्कृत किया जाएगा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रथम पुरस्कार की राशि ₹11000 रखी गई है द्वितीय पुरस्कार की राशि 5000 एवं तिथि पुरस्कार की राशि ₹3000 रखी गई है

मीडिया विभाग के प्रमुख तुषार गुहा ने बताया प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में हमने इस प्रतियोगिता “महात्मा गांधी को किसने मारा और क्यों मारा” के पोस्टर का विमोचन किया और इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के छात्रों द्वारा बेहद उत्साहित तरीके से पंजीकरण कराया जा रहा है हमने लगभग 48 घंटे के भीतर 25 सौ से अधिक लोगों का पंजीकरण कर लिया है और हमें विश्वास है कि इसमें हम 30,000 से अधिक छात्रों को पंजीकरण करा लेंगे साथ ही साथ इस को लेकर छात्रों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने भी सोशल मीडिया पर युवा और छात्रों से आवाहन किया कि इस प्रतियोगिता में जुड़े और अपने विचारों को वीडियो के माध्यम से देशवासियों के सामने साझा करें।।

इस विमोचन कार्य में मुख्य रूप से मीडिया विभाग के चेयरमैन तुषार गुहा प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सोनकर विधानसभा अध्यक्ष केशव सिन्हा संभाग प्रवक्ता शाहिद खान एवं कार्यालय प्रभारी अजय साहू उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT