November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख के मार्ग निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर के उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर द्वारा तैयार किया गया कोरोना जागरूकता रथ।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु रायपुर पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करते आ रहे है अब उसमें यातायात पुलिस रायपुर के उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर द्वारा लोगों को मनोरंजक दृष्टि से जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता रथ तैयार किया गया है इस जागरूकता रथ में हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं में कोरोना वायरस से बचाव हेतु झांकी एवं ऑडियो के साथ कोरोना जागरूकता रथ तैयार किया गया जो आज से विभिन्न चौक चौराहों से होकर शहर के गलियों तक पहुंचकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में निम्न बातें बताया जा रहा है।
कोरोना से झन डरो येला हराना है, आप मन हा घर में रहो, सुरक्षित रहो, अनावश्यक रूप से घर से बाहिर झन निकलव, घर से बाहिर जाए के बेरा मां मास्क जरूर लगावव ,हाथ झन मिलावव नमस्ते कर अभिवादन करव, साबुन से बार-बार हाथ ‌‌ धोवत रहव, अऊ अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग करव, सार्वजनिक स्थान में झन थुकव, एक दूसरे से कम से कम दु मीटर के दूरिहा बनाए रखव , याने की 6 फीट के सामाजिक अव आर्थिक दूरी बनाए रखव*।
रायपुर पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा पर सड़क पर तैनात है।
रायपुर पुलिस के इस अनोखी पहल को शहरवासियों द्वारा काफी सराहा गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT