November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्रा पटेल : रायपुर : आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बंगले पर भाजपा विधायकों की बैठक हुई जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा  विधायकल की आज बैठक संपन्न हुई है और विधायक दल की चिंता केंद्र तक कैसे हमारी बात सीधे पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री के सामने सभी विधायकों ने अपनी चिंता अपनी बात जाहिर की।

 

छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरे होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार ढाई साल में सभी मोर्चे में पूर्णता असफल रही है। प्रदेश सरकार दिवालिया  की स्थिति में है। भूपेश सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को रोज प्रसारित प्रचारित करने का अपने नाम से कर रही है और फोटो छपवाने का काम कर रही है।

जल जीवन योजना सात हजार करोड़ का पहला किस तरह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना चार करोड़ घरों में नल पहुंचाने का काम और यहां छत्तीसगढ़ में केवल पेपर में फोटो छपा रहे हैं जैसे कि राज्य सरकार की योजना हो!

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यूपी सरकार पर घेरते हुए कहा केंद्र सरकार की योजनाओं को जिस प्रकार से यह पूरे दरीदे से राज्य में क्रियान्वयन में असफल रही है गरीबों के 600000 (6लाख) आवास बनने थे,सिर्फ और सिर्फ पैसा ना देने की वजह से 800 करोड़ की राशि को प्रदेश सरकार ने पूरा का पूरा पैसा लौटा दिया, पूरा का पूरा पैसा लौट गया और जो इनकी योजनाएं थी चाहे नरवा गरवा घुरवा बाड़ी हो आज तक स्टेट बजट में कोई पैसा का प्रावधान आज तक नहीं रखा है।

डॉ रमन सिंह ने कहा केंद्र की बजट से केंद्र की योजनाओं से सारी फ्लैक स्कीम क्रियान्वयन कर रहे हैं इसका मतलब है कि इनके बजट में आर्थिक बोझ कर्ज से डूबा हुआ है कोई क्रियान्वयन करने में सफल नहीं हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में करप्शन नीचे से ऊपर तक फैला हुआ है। आगे कहा है कि आज हम लोगों की चर्चा हुई है कि कोरोना का असर कम हो रहा है। जनता के अंदर आक्रोश है और जनता निश्चित रूप से सरकार को बदलने के लिए तैयार है। रमन सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा संगठित रूप से जन आंदोलन चलाया जाएगा।

पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा गया कि प्रदेश सरकार लगातार 15 दिनों तक बैठक लेंगे सवाल पर जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा भूपेश सरकार बैठक लेने के सिवाय और क्या कर सकते हैं!

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT