November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर ! आगामी 17 जून को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूरे हो रहे हैं ।ढाई वर्षो में कांग्रेश सरकार ने जनता से विश्वासघात और अराजकता के रोज नए नए कारनामे किए हैं। कांग्रेस सरकार की इन्ही कार गुजारियों को जनता के सम्मुख लाने के लिए भाजपा रायपुर जिला का वादाखिलाफी अभियान रायपुर के 16 मंडलों के सभी वार्डों में प्रारंभ हुआ।

कांग्रेस के कुशासन और अन्याय के खिलाफ भाजपा द्वारा रायपुर दक्षिण के महामाई पारा व विपिन बिहारी सूर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में जनता के बीच पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि। भुपेश सरकार जनता से किए वादे पूरा करने के बजाय अपनों के तगादो से त्रस्त है। राज्य बनने के बाद ढाई- ढाई साल के फार्मूले में फंसी कांग्रेस सरकार ढाई साल बीतने के बाद भी निगम मंडलों के मलाईदार पदों के लिए अपने नेताओं की मांग में उलझी हुई है। और जनहित के कार्यों से मुंह फेरे बैठी है। बृजमोहन ने जनता से पूछा कि क्या आपके बच्चों को नौकरी मिली ,क्या आपके बच्चे को बेरोजगारी भत्ता मिला, उन्होंने महिला स्व सहायता समूह से उनके कर्ज माफी के संबंध में भी बातचीत की। उन्होंने भूपेश सरकार से मांग की कि जनता ने आप के वादों पर भरोसा करके आपको जिताया है आप केंद्र के माथे आरोप मढ़ने से बजाए जनता से किए अपने वादे पूरे करें।
रायपुर उत्तर विधानसभा के पंडरी बाजार व मधु पिल्ले स्कूल मंडी गेट के पास जनता से चर्चा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि ‘कम से कम कार्य और अधिक से अधिक प्रचार के लाइन पर चलती है भूपेश सरकार, शहरी जनता के लिए उन्होंने संपत्ति कर आधा करने का वादा किया था। परंतु रायपुर निगम की इनकी सरकार अब एक-एक घर में जाकर, हर कमरे में ताक झांक कर निगम के आय बढ़ाने के स्रोत ढूंढेंगी । न गर्मी में लोगों को पानी पिला रहे हैं, ना बरसात में पानी की निकासी कर पा रहे हैं । लेकिन शराब यह घर घर पहुंचा रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने आज वीरांगना अवंतीबाई महात्मा गांधी वार्ड गुरु गोविंद सिंह व गुरू घासीदास वार्ड जनता से रूबरू हुए। आज के अभियान में मुख्य रूप से भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर , ओकार बैस, नगर निगम जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू ,राजीव अग्रवाल, छगन मून्दड़ा, ,अनूप खेलकर ,किशोर महानंद, सालिक सिंह ठाकुर ,राजीव मिश्रा,अकबर अली,हंसराज विश्वकर्मा,मखमूर खान,मनोज वर्मा,तिलक भाई पटेल,अर्पित सूर्यवंसी,देवदत्त साहू,विपिन पटेल आदि उपस्थिति थे।
भाजपा रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आज जनता के पास जाकर राज्य सरकार के वादाखिलाफी अभियान 17 जून तक चलेगा। इस अभियान को गति देने के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिला की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व महामंत्री ओंकार बैस की उपस्थिति में एकात्म परिसर में सम्पन्न हुई ।
बैठक में पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिले के सभी 16 मंडलो में 32 स्थानो पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा झूठे वादे कर सरकार बना कर जनता के साथ विश्वासघात किया है । इसके ख़िलाफ़ 16 और 17 जून को प्रदर्शन किया जायेगा । आम जनता के बीच जा कर सवाल पूछा जायेगा की क्या आपको किये गये वादे पूरे हुये शराबबंदी , धान का बोनस , बेरोज़गारी भत्ता , बिजली बिल हाफ़ , सम्पत्ति कर हाफ़ , किसानो बुज़ुर्गों को पेन्शन , आवासहिनो को आवास , पट्टा , महिला स्वसहायता समूहों का क़र्ज़ा माफ़ जैसे वादे पूरे हुये क्या ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT