November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

सीधी : एमपी : जिले में बेकाबू कोरोना अब ग्रामीण अंचलों में भी प्रवेश कर गया है जहां जिलेभर से कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज सीधी आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किए जा रहे हैं बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने शहर में अनेकों क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है वही जिले में एक क्वॉरेंटाइन सेंटर ऐसा भी है जो चर्चा का विषय बना हुआ है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए दावा किया कि मधुरी कोरेंटाइन सेंटर दिल्ली के अस्पतालों से भी बेहतर बनाया गया है जहां मरीजों के उपचार के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराई गई हैै।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मिश्रा ने स्टारसमाचार से बातचीत में कहा कि जिले के कलेक्टर रवींद्र चौधरी के मार्गदर्शन में मधुरी को बेहतर तरीके से तैयार किया गया है जहां 20 स्वास्थ्य कर्मचारियों के लगभग मरीजों के उपचार हेतु तैनात किया गया है। बात करें संसाधनों की तो इस कोरनटाइन सेंटर को बेहतर तरीके से मरीजों के लिए बेड तथा ऑक्सीजन लेवल की भरपूर व्यवस्था की गई है यहां से उपचार के बाद घर जाने वाला मारीज तारीफ करते नहीं थकता है उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को भाजपा के महिला नेत्री उषा गोपाल इसी कोरनटाइन सेंटर में भर्ती हुई थी जहां उन्होंने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की भी सराहना किए थे उनके द्वारा बताया गया कि सभी कर्मचारी उपचार हेतु बेहतर तरीके से तैयार रहते हैं वही समय समय पर पल्स ऑक्सीमीटर बीपी शुगर टेंपरेचर दिन में लगभग 4 बार चेक किया जाता है वही मरीजों को खाने पीने की भी संपूर्ण व्यवस्था समय से की जाती है उल्लेखनीय है की कोरेंटिन सेंटर 100 बेड का है जहां अभी लगभग 20 के लगभग मरीज उपचार के लिए भर्ती हैं।

स्टाफ बढ़ाता है मनोबल

कोरोना से संक्रमित आने वाला मरीज का यहां स्टाफ के द्वारा बकायदा मनोबल बढ़ाया जाता है। स्टार समाचार से बातचीत में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होकर मरीज पहले से डरा हुआ रहता है जिसके लिए हम हम लोगों के द्वारा उनका मनोबल बढ़ाया जाता है ताकि किसी भी तरह की बीपी शुगर तथा ऑक्सीजन लेवल कम ना होने पाए। और उपचार के दौरान मरीज जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT