रेत खदानों में मिला जिले के सैकड़ों श्रमिकों को रोजगार…रेत के दामों में हुई भारी गिरावट
HNS24 NEWS October 21, 2020 0 COMMENTSअरुण गुप्ता: सीधी : बरसात के दिनों में शासन द्वारा रेत उत्खनन पर लगे प्रतिबंध के हटने के उपरांत सीधी जिले के नए रेत संविदाकार द्वारा मजदूरों को आत्मनर्भर बनाने के लिए रेत खदानों में इन दिनों काम दिया जा रहा है। जिले में अभी कुछ खदान में काम शुरू कर दिया गया है तथा ग्रामीण मजदूरों को काम मिले इसके लिए शासन के गाइड लाइन के अनुसार काम दिया जा रहा है।
रेत के दामों में भारी गिरावट
शासन के सतत निरीक्षण एवं दिशा निर्देशों पर रेत खदानों का संचालन नए संविदाकार सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रारंभ किया गया है। जिले के आम लोगों को सस्ती रेत मिले इसके लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा रॉयल्टी तो बेहद कम किया गया है।
सैकड़ों श्रमिकों को मिला रोजगार
बता दें कि वर्तमान में जिले के जिन रेत खदानों में नए संविदाकार सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रेत उत्खनन का कार्य प्रारंभ किया गया है उससे उस क्षेत्र के रोजाना करीब सैकड़ों मजदूरों को अब पलायन से मुक्ति मिल चुकी है और उन्हें अपने इलाके में ही दैनिक श्रम के बदले रोजगार मिल गया है।
राजनीति भी प्रारंभ
प्रदेश सरकार की टेंडर प्रक्रिया के उपरांत नए संविदाकार सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बरसात बीतने के उपरांत इसी माह रेत खदानों से उत्खनन का कार्य प्रारंभ किए जाते ही उन पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों द्वारा पर्दे के पीछे से दबाव बनाने के लिए धरना प्रदर्शन का काम ग्रामीणों के साथ जारी है।
उल्लेखनीय है कि अतीत में पिछले वर्ष पंचायतों की रेत खदानें स्थानीय संविदाकारों द्वारा संचालित की जाती रही हैं और इस मर्तबा पूरे जिले का एक साथ टेंडर होने के कारण जिले के बाहर के संविदाकार को ठेका मिलने के कारण पुराने रेत ठेकेदारों का काम छिन जाने के कारण उनके द्वारा नए ठेकेदार के कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपनाने का दौर जारी है।
जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले को लेकर हकीकत जानने के लिए सिहावल एसडीएम, बहरी थाना प्रभारी, खनिज विभाग सहित कई अन्य अधिकारियों ने भी कई बार दिन एवं देर रात औचक निरीक्षण किया पर निरीक्षण के दौरान शासन के मंशा अनुसार खदानों को संचालित करना पाया गया।
विकास कार्यों में आई तेजी
कई महीनों से शासकीय निर्माण कार्यों के साथ प्राइवेट कार्य रेत के कारण बंद रहे हैं। इस कोरोना समय में रेत खदान शुरू होने से जहां मजदूरों के साथ साथ कुशल कारीगरों को भी काम मिल रहा है। शासकीय कार्यों के साथ प्राइवेट कार्यों में भी तेजी देखी जा रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म