प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से corona को लेकर फोन में की चर्चा.. मुख्यमंत्री बघेल ने जानकारी देते हुए कहा.. छत्तीसगढ़ में “को वैक्सीन” की है कमी ..
HNS24 NEWS May 16, 2021 0 COMMENTSरायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि Corona को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की स्थिति की जानकारी ली और हमने बताया कि अभी तक छत्तीसगढ़ में 11% ही संक्रमण है पहले 30% था अभी गिरावट आई है नियंत्रण किया गया है और साथ ही हमने पी एस सी सी एस सी लेबर में ऑक्सीजन रेमडेसीविर है इसकी वृद्धि की बात और सबको ऑनलाइन से जोड़ा गया और दवाइयां को भी हॉस्पिटल को रेमदेसीविर वगैरह वितरण किया गया और किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है की जानकारी दी।
सीएम ने कहा हमने ऑनलाइन जरिए से सभी लोगों को जानकारी दी जा रही है जिसमें ऑक्सीजन बेड वेंटीलेटर जनरल बेड आईसीयू करीबन 20000 बेड खाली है और ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उन के माध्यम से कोरोनावायरस की किट बनाकर 70000 मितानिन के माध्यम से साढ़े 4 लाख से अधिक कीट का वितरण किया गया ग्रामीण क्षेत्र में की जानकारी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दी।
सीएम ने कहा की यह भी बताया कि कोरोना को नियंत्रण करने में छत्तीसगढ़ सरकार को सफलता मिल रही है और corona से लड़ने के लिए हमें “को वैक्सीन” के डोज ज्यादा से ज्यादा चाहिए , ज्यादा से ज्यादा लोगों की टीकाकरण किया जा सके। अभी हमारे पास वैक्सीन की कमी है,जितना जल्दी टीकाकरण करेंगे उतना जल्दी कोरोना से हमें सफलता मिलेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देश को ऑक्सीजन पहुंचाने काम छत्तीसगढ़ से हुआ है। भारत सरकार ने भी जिन राज्यों को आक्सीजन देने के लिए हमें कोटा दिया गया था उसे कहीं बाधित नहीं होने दिया।सब जगह समय पर ऑक्सीजन पहुंचे बल्कि अन्य राज्यों के यहां जाकर वहां पहुंचाए, क्योंकि हमारे प्रदेश और औद्योगिक प्रदेश है जहां स्टील का उत्पादन होता है जिसमें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है पहले हम लोगों ने भारत सरकार के आदेश सख्त से सख्त देने की बात कही थी और उसकी पूर्ति हमने किया है।
सभी जगह पूर्ति हो रहा है ऐसी स्थिति में उद्योग फिर से संचालित हो सके जो लोग मजदूर खाली बैठे हैं यह बातें भी मैंने प्रधानमंत्री से पहल की।
याने दो मुख्य बातें मैने प्रधानमंत्री को कहा कि पहला यह कि ज्यादा ज्यादा टीकाकरण के लिए को वैक्सीन चाहिए दूसरा औद्योगिक की पूर्ति के लिए अनुमति दी जाए की बात रखी है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय