November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर :मंत्री अमरजीत भगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के अंतर्गत आने वाले जीवनदीप समिति की बैठक ली। मंत्री अमरजीत भगत के निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर के तहत आने वाले बतौली में कोविड के मामलों उनके उपचार व अस्पताल प्रबंधन के संबंध में चर्चा की गई। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कोविड के प्रबंधन हेतु लगातार जुटे हुए हैं, वे अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा अपने प्रभार वाले जिलों की हर दिन खबर ले रहे हैं। मंत्री अमरजीत भगत कोविड के मामलों में वे नज़दीकी नज़र रखे हुए हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा सके। इसी कड़ी में उन्होंने शाम पाँच बजे जीवनदीप समिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये ली। इस बैठक में जीवनदीप समिति की सामान्य व कार्यकारिणी सभा के सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान जीवनदीप समिति की तरफ से विभिन्न मांगे मंत्री अमरजीत भगत के समक्ष रखी गई। जिन्हें पूरा करने हेतु उन्होंने जिला कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात कर उन जरूरतों को पूरा करने का निर्णय लिया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जल्द से जल्द बतौली स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक उपकरण एवं कोरोना वायरस के इलाज से संबंधित सभी दवाइयां व ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्रिटिकल हालत के मरीज को सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर ले जाने की नौबत ना आए और मरीज को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र या कोविड-19 में ही वह सुविधा उपलब्ध कराने की हमारी ऐसी कोशिश है।

हाल ही में बतौली में कोविड केयर सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव आया था, मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल आवश्यकतानुसार कार्यवाही हेतु कलेक्टर को अग्रेषित किया। इसके अलावा अपने प्रभार जिले बालोद के लिये भी कोविड के उपचार हेतु आवश्यक प्रस्तावों पर चर्चा कर जनप्रतिनिधियों की मांगें पूरी करने कलेक्टर को निर्देशित किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT