24 घंटे में आज प्रदेश में 14893नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हुई पहचान और 236 की मौत
HNS24 NEWS April 27, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है कोरोना हुआ बेकाबू, आज 24 घंटे में 14893 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान और मौत का आंकड़ा देखें तो आज 24 घंटे में 236 की हुई मौत।
आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले की संख्या 14434 है, और आज कुल कोरोना टेस्टकरवाने वालों की संख्या 54156 हैं।
वर्तमान में कुल सक्रिय केस 1190 68 हैं।
रायपुर में आज 1456 नए कोरोनावायरस मरीज की पहचान हुई और वही 54 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
आज 24 घंटे में ज्यादा संक्रमित होने वाले जिला में सबसे पहले रायपुर का नाम है।
रायपुर में 1456 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई और 56 की मौत, दुर्ग में 1046 वही 24 की मौत, बिलासपुर में 1234 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और मौत 35 की हुई ,कोरबा में 1021 नए संक्रमित की पहचान हुई 15 व्यक्तियों की मौत हुई।
जिलेवार देखे तो दुर्ग में 1046 और 24 की मौत, राजनांदगांव में 1032 और 14 की मौत, बालोद में 434 में 5 की हुई मौत, बेमेतरा में 311 और 5 की हुई मौत, कबीरधाम में 455 और 8 की हुई मौत, रायपुर में 1456 और 54 की हुई मौत, धमतरी में 531 और 12 की हुई मौत, बलौदा बाजार में 860 और 7 की हुई मौत, महासमुंद में 365 और 5 की मौत, गरियाबंद 367 और 5 की हुई मौत, बिलासपुर 1234 और 37 मौत, रायगढ़ 997 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 14 की मौत हुई, कोरबा 1021 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 15 की मौत हुई, जांजगीर 863 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 8 की मौत , मुंगेली 523 संक्रमित व्यक्ति की पहचान मौत नहीं हुई, गौरेला पेंड्रा मरवाही 224 नाइस संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 3 की मौत हुई, सरगुजा 881 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 2 की मौत, कोरिया 436 नहीं संक्रमित मिले 5 मौत , सूरजपुर 461नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई तथा अच्छी खबर यह है कि यहां किसी की मौत नहीं हुई है, बलरामपुर 289 नए संक्रमित व्यक्ति पाए गए और 1 की मौत, जसपुर 410 नई संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है और एक की मौत, बस्तर 208 कल संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 2 की मौत, कोडागांव 142 संक्रमित व्यक्ति मिले और 1 की मौत, दंतेवाड़ा 67 संक्रमित व्यक्ति मिले यहां किसी की मौत नहीं हुई, सुकमा 42 संक्रमित व्यक्ति पाए गए और मौत नहीं हुई,कांकेर 569 संक्रमित पाए गए और 8 की मौत, नारायणपुर 25केस की पहचान हुई , बीजापुर में 35 पुराण श्लोक संक्रमित हुए, और अन्य राज्य 9 संक्रमित मिले
जिलेवार मौत का आंकड़ा देखें तो सबसे ज्यादा रायपुर में 54 दुर्ग में 24 बिलासपुर में 37 कोरबा में 15 रायगढ़ में 14 राजनंदगांव में 14 धमतरी में 12 लोगों की मृत्यु हुई ।