November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : रायपुर जिले में क्रिकेट सट्टा, जुआ एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को इस संबंध में सूचना संकलन करते हुये कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर क्रिकेट सट्टा, जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 08.03.2021 को थाना तेलीबांधा की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित एक होटल में कुछ व्यक्ति रायपुर में आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी वल्र्डकप 20-20 क्रिकेट मैच के श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना तेलीबांधा की टीम को आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना तेलीबांधा की टीम द्वारा होटल के कमरों मंे रेड कार्यवाही कर 06 आरोपियों को रोड सेफ्टी वल्र्डकप 20-20 क्रिकेट मैच के श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में सट्टा का संचालन व हिसाब करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 01 नग लैपटाॅप, 07 नग मोबाईल फोन, नगदी 4,000/- रूपये, 01 नग केलकुलेटर, मैच का टिकट एवं क्रिकेट सट्टा का हिसाब जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 111/21 एवं 112/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। क्रिकेट सट्टा, जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी
01. रघु वर्मा रेड्डी पिता सुब्बा रेड्डी उम्र 26 साल निवासी 1-257 कोठा पैलेस दातसी जिला प्रकाशन आंध्र -प्रदेश।

02. ओबुला रेड्डी सारेडी पिता रामी रेड्डी उम्र 29 साल निवासी 1-257 कोठा पल्लम गंगवार रोड धरमी थाना धरमी जिला प्रकाशन आंध्र -प्रदेश।

03. रामकृष्ण छिन्ता छिन्ना कृन्दा पिता सत्यनारायण छिन्ता उम्र 45 साल निवासी श्री कृष्णा नगर युसुफ गुवा खैरलाबाद जिला हैदराबाद तेलंगाना।

04. सीमा रविशंकर पिता सुब्बा नायडू सीमा उम्र 30 साल निवासी लेटापाली देवउनी करण थाना चिन्ना चैट जिला कड़पा आंध्र -प्रदेश।

05. पार्थ कन्सार पिता शैलेष कन्सार उम्र 24 साल निवासी जुनागढ़ थाना गांधी धाम जिला जुनागढ़ गुजरात।

06. अमन पौनिकर पिता सूर्यभान पौनिकर उम्र 24 साल निवासी वर्धमान नगर प्लाट नंबर 530 थाना नंदनवन जिला नागपुर महाराष्ट्र।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT