November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संक्रमण की विश्वव्यापी महामारी के दूभर काल में भी लोगों के जीवन की रक्षा करते हुए देश को भयावह संकट से उबारने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रयासों को विश्व के लिए एक मिसाल बताया है।  सीतारमण ने कहा कि ऐसे भयावह दौर में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को महामारी और आर्थिक संकट सहित दीग़र कठिनाइयों से उबारने में जिस कुशलता के साथ प्रयत्न किए, उससे समूचा विश्व न केवल चकित हुआ, अपितु कोरोना संकट को मात देने में भारतीय नेतृत्व के सार्थक प्रयासों को विश्व मंच पर अद्भुत सराहना भी मिली। केंद्रीय वित्त मंत्री  सीतारमण मंगलवार को यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के निमित्त देशभर में चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत आहूत प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं।

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और सूझबूझ से युक्त रणनीतिक उपायों का ही सुपरिणाम रहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जहाँ विश्व के अनेक देशों में कोहराम मचा था, वहाँ की आर्थिक व्यवस्था डावाँडोल हो गई, भारत ने न केवल स्वयं को अधिकतम सुरक्षित रखा, कोरोना से रक्षा के लिए वैक्सीन समेत तमाम ज़रूरी सामग्रियों का देश में उत्पादन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में क़दम बढ़ाया, अपितु विश्व के देशों को कोरोना वैक्सीन मुहैया कर मानव सेवा की मिसाल पेश भी की।  सीतारमण ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लगातार आर्थिक संकट की गहरी आशंका के बीच भी देशभर के लगभग 80 करोड़ ग़रीब व ज़रूरतमंद परिवारों को केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता पहुँचाई, उन्हें नि:शुल्क अनाज मुहैया कराया और प्रवासी श्रमिकों व मज़दूरों की पूरी चिंता की। सेवा और समर्पण की इससे बेहतर कोई मिसाल इस विश्वव्यापी संकट के काल में किसी और देश में शायद ही देखने को मिली। केंद्रीय वित्त मंत्री  सीतारमण ने कहा कि विश्व के विकसित कहे जाने वाले देश भी जब अपने कोरोना पीड़ित नागरिकों को सुरक्षा और सहायता मुहैया करा पाने में परेशान हो रहे थे, तब भारत सरकार की प्रेरणा से भारत के सभी शासकीय, सार्वजनिक उपक्रमों और विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं के लोगों ने अपनी परवाह किए बग़ैर हर एक प्रभावित-पीड़ित परिवार तक पहुँचकर उनकी सहायता की, स्वास्थ्य सुविधा और आर्थिक सहायता के साथ उनके लिए पर्याप्त अनाज और भोजन के पैकेट्स बिना झिझक पहुँचाए।  सीतारमण ने कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान समर्पित भाव के साथ सेवा में जुटे बैंक, स्वास्थ्य व पुलिस महकमे के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों का विस्तार से उल्लेख कर उनके प्रति करबद्ध कृतज्ञता ज्ञापित की।

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने मंगलवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी पहुँचकर दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक़त की। सुबह राजधानी के विमानतल पर उनका गरिमापूर्ण स्वागत भाजपा नेताओं ने किया। बाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में बाइक रैली के साथ वे सर्वप्रथम भाजपा कार्यालय पहुँचीं। बाइक रैली का नेतृत्व मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता व महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी ने किया। तत्पश्चात पत्रकारों से चर्चा करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण यहाँ टाउनहॉल में भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचीं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भटगाँव के उपस्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का मुआयना कर ज़रूरी जानकारी भी ली। केंद्रीय मंत्री के दिनभर के व्यस्ततम कार्यक्रमों में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद (राज्यसभा) डॉ. सरोज पांडे, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत, शहर ज़िला अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय समेत भाजपा व मोर्चा-प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी व सदस्य पूरे समय केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT