कांग्रेस ने कहा है कि…ईश्वर के अदालत में झीरम घाटी कांड के दोषियों…अब नहीं बच सकते
HNS24 NEWS April 30, 2022 0 COMMENTSरायपुर : झीरम घाटी जांच रिपोर्ट मामले में एक नया मोड़ आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद भी इस मामले में उथलपुथल थमती नही दिख रही है। कांग्रेस ने इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार को सीधे दोषी ठहरा दिया है। झीरम मामले की जाँच रिपोर्ट मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक याचिका लगाई है। जिसमे न्यायिक जांच आयोग को गलत ठहराया गया है।मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री ने प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा पर फिर आरोप लगाया है। मंत्री का कहना है कि भाजपा न्यायिक जांच को भी रोकना चाहते है। मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष ओर पूर्व सीएम के ऊपर घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। कहा यह लोग नही चाहते कि जांच कम्प्लीट हो। कभी धरना कभी अन्य प्रयास करके दोषियों को बचाना चाहते है। धरमलाल कौशिक और रमन सिंह पर संलिप्तता के आरोप के साथ दोषियों को बचाने के आरोप लगाते हुए मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा है कि कांग्रेस के पूरी पीढ़ी झीरम घटना में शहीद हुए है। कांग्रेस ने कहा है कि ईश्वर के अदालत में झीरम घाटी कांड के दोषियों अब नहीं बच सकते।