November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस का बड़ा कदम , छत्तीसगढ़ में पहली बार पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के व्यसन मुक्ति को लेकर कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश भर से नशा करने वाले पुलिस की लिस्ट मंगाई गई।

आज अमलेश्वर रायपुर स्थित सीएएफ (CAF)  तीसरी वाहिनी  के सभागृह में छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा” नई सुबह” कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यसन से मुक्त करने के लिए 15 दिन का कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वसनीय और मजबूत पुलिस के दिशा में उनके परिवार को और हमारे जवानों को सभी व्यसनों से मुक्त कर समृद्ध सुखी परिवार की दिशा में बढ़ाने का यह कदम है। पहले चरण में 30 पुलिस जवानों को रखा गया है इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को शामिल करना है सभी का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा डीजीपी डीएम अवस्थी ने आगे यह भी बताया कि कार्यक्रम में फिटनेस काउंसलर रहेंगे जो काउंसलिंग कर फिटनेस बने रहने की जानकारी देंगे और इसका कोर्स कराया जाएगा कोर्स में मेडिटेशन ध्यान योगा भी कराया जाएगा। सुबह 7:30 सबसे पहले विशेषज्ञों द्वारा योग और मेडिटेशन कराया जा रहा है और उसके बाद हेल्थ चेक अप डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम में तीसरी बटालियन अमलेश्वर के कमांडेड प्रखर पांडे, चौथी बटालियन माना के कमांडेंट आशुतोष सिंह, सातवीं बटालियन के कमांडेंट विजय अग्रवाल(भा पु स), डीएसपी संजय दीवान, सूबेदार सी एस तिवारी, आदि उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT