फरसगांव पुलिस ने राजमिस्त्री संघ के सदस्यों को बताया यातायात के नियम
HNS24 NEWS February 8, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : दिनांक 08 फरवरी , जिला कोंडागांव बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ फरसगांव ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुकता लाने हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली। इसमें यातायात नियम की जानकारी देते हुए कहा गया कि वाहन धीरे चलाएं। इसमें संकल्प लिया गया कि जब भी घर से वाहन लेकर निकलेंगे तो हेलमेट लगाकर निकलेंगे। फरसगांव पुलिस ने राजमिस्त्री संघ के सदस्यों को बताया, सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौतें सिर पर चोट लगने से होती हैं। हेलमेट लगाकर ही घर से निकले और वाहन के जरूरी कागजात और लाइसेंस साथ में रखकर वाहन चलाएं।
यातायात जागरुकता रैली में संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र नेताम, उपाध्यक्ष गोविंदराम पटेल, सचिव हेमराज भारद्वाज, कमलेश यादव, श्रीलाल सिंह, दयाराम कोर्राम, मस्सूराम कोर्राम, प्रकाश नेताम, सन्तोष मेघ, राजकुमार, लखमू नेताम, धनसिंह मरकाम, पुनु राम, रामचन्द, हीरालाल, सोपसिंह, बचत राम, भरत नाग, गाजुराम, अर्जुन, सनतराम, दीपक ,भुनेश सहित मजदूर उपस्थित थे।