November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के माढ़ में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं इनके पास से 11 हथियार और भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया था। मारे गए सभी नक्सलियों के शव, हथियार और सामान जिला मुख्यालय शुक्रवार सुबह लाया गया । अब तक मारे गए किसी भी नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्डम की तैयारी किया जा रहा है।

बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इंटेलिजेंस से पुख्ता सूचना मिली थी कि माढ़ में नक्सलियों की मिलिट्री और जनमिलिशिया टीमों की बड़ी ट्रेनिंग चल रहा है। मिली सूचना के आधार पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी को बुधवार की रात इंद्रावती नदी पार माढ़ के बोड़ला की ओर रवाना किया गया था।
वहीं इस मुठभेड़ में मारी गई एक महिला नक्सली की वर्दी से फोटो भी बरामद हुआ है। इसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस मुठभेड़ में बड़े हथियार नहीं मिलने के सवाल पर एसपी ने कहा कि जब कभी भी मुठभेड़ होती है नक्सली अपने बड़े कैडर के नक्सली और बड़े हथियारों को नक्सली हमेशा अपने साथ ले जाते हैं, जिसके कारण उनके शव और हथियार बहुत कम बरामद हो पाते हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT