आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही
HNS24 NEWS January 17, 2021 0 COMMENTSआरंग : आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही हुई।
मामला यह है कि प्रार्थी मोखेतरा का रहने वाला व्यक्ति जो राजमिस्त्री का काम करता है , प्रार्थी का कहना है कि दिनांक 15/01/2021 को दोपहर के समय आरंग से नयापारा रोड ग्राम मोखेतरा मोड के पास खड़ा था , उसी समय ग्राम मोखेतरा का रहने वाला उभयशंकर साहू पिता खोरबाहरा साहू एवं पुसऊ राम साहू वहां पर आये और तीनों रोड किनारे खड़ा होकर आपस में बातचीत कर रहे थे कि दोपहर करीबन 1.00 बजे तमासिवनी तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेक्टर महिंद्रा बी/275 डी आई क्र0 CG-04-LN-2796 का चालक अपने ट्रेक्टर को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हमारे तरफ लाया तब हम लोग डर कर भागे । प्रार्थी ने यह भी बताया कि ट्रेक्टर चालक द्वारा उभयशंकर साहू को ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया जिससे उभयशंकर साहू के कमर, पैर में गहरा चोट आया है । घटना बाद डायल 112 वाहन से उभयशंकर साहू को उपचार हेतु CHC अस्पताल आरंग लाये थे जो प्रारंभिक उपचार बाद रिफर करने पर वर्तमान में रिम्स अस्पताल गोढी में भर्ती है । ट्रेक्टर के ट्राली में साहू कृषि फार्म बाना (जरवे) लिखा है । प्रार्थी ने आगे कहा है कि घटना को वह तथा वहां पर उपस्थित अन्य लोग देखे सुने है और आगे घटना की रिपोर्ट कर कार्यवाही चाहते हैं।
RELATED ARTICLES
RO.No: 13047/85
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव के प्रयास से केंद्र सरकार से मिली 15 हजार नए (शहरी) पीएम आवासों की स्वीकृति
- प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रों में गए कांग्रेस के नेता पहुंचे,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खरोरा-माठ, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव महासमुंद पिथौरा गये
- मतदाता सूची प्रकाशन के पूर्व सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराएं: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर शासकीय मेडिकल कालेजों में वित्तीय सुधारों की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य के दिव्यांगजनों के हितसंरक्षण के लिए अनेक योजनाएं हो रही संचालित: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े