थाना बगीचा पुलिस ने कुटमा में हुई हत्या के प्रकरण का किया खुलासा,
HNS24 NEWS August 19, 2020 0 COMMENTSजशपुर : जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में दिनांक 17 अगस्त -को ग्राम कुटमा में भुट्टा के खेत में अज्ञात लड़की की शव को हत्या कर दफना देने की सूचना पर तस्दीक किया गया था।बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि ग्राम कूटमा की एक लड़की की हत्या का मामला दर्ज किया गया था, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का होने पर प्रार्थी नैहर साय के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 100/20धारा 302 ,201आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 17/8/20को बगीचा पुलिस को सूचना मिला की ग्राम कुटमा में कलमेंट के भुट्टे के खेत में एक अज्ञात लड़की का शव को हत्या कर दफना दिए है कि सूचना पर तत्काल बगीचा पुलिस के द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घटना स्थल निरीक्षण किया गया और ग्रामीणों के मदद से शव को खेत से बाहर निकाला गया एवम् आसपास ग्रामीणों से पहचान कार्यवाही किय गया जो गांव की एक लड़की के रूप में पहचान हुई , मृतिका के पिता के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवम् अज्ञात आरोपी की पता तलाश शुरू किए गया पूछताछ पर ग्रामीणों से पता चला कि मृतिका का संबंध गांव के ही एक युवक संदीप पहाड़िया से था जो घटना के बाद से फरार हो गया था इसी शंका पर संदीप का खोजबीन शुरू किया गया जो पास के एक गांव में छुपा हुआ था जिसे अभिरक्षा में लाकर पूछताछ किया गया जो मृतिका को अपने साथ 2,3 बार अपने घर ले जाकर रखा था परन्तु घटना दिनांक से कुछ दिन पहले से संदीप का मृतिया के साथ अनबन होने से मृतिका संदीप के साथ रहने से इंकार कर दी एवं किसी और को पसंद करना बताई जिससे संदीप पहाड़िया मृतिका के इस व्यवहार से काफी परेशान था संदीप के द्वारा लगातार मृतिका का पीछा किया गया और दिनांक 16/8/20 को जब मृतिका दोपहर में अपने घर से बाहर निकली तो संदीप के द्वारा पीछा करते करते भुट्टा के खेत के पास के छोटी पहाड़ी पर गया जहां मृतिका के साथ वाद विवाद हुआ और गुस्से में आकर संदीप के द्वारा चुन्नी से मृतिका के गला को दबाकर हत्या करना स्वीकार किया , हत्या संदीप के द्वारा शाम के समय हि करना बताया ओर पहाड़ी जंगल से लगे भुट्टे के खेत में मृतिका के शव को छुपाना बताया , शाम को घर जाकर शराब पीना और फिर रात हो जाने से घर से फावड़ा लाकर खेत के बीच में गड्डा खोदकर मृतिका के शव को जमीन के अंदर दफनाना बताया घटना स्थल जहा पर मृतिका का गला दबाकर हत्या किया था वहा से मृतिका का मोबाइल फोन और चप्पल बरामद किया गया । मृतिका को खेत में दफनाने के लिए प्रयुक्त फावड़ा को आरोपी के घर से बरामद किया गया । आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को दिनांक 19/8/20को गिरफतार कर न्यायालय रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सु उनैजा खातून , एस0डी0ओ0पी0 कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर मामले के प्रकरण को 1 दिन के अंदर सुलझाने में थाना प्रभारी बगीचा श्री भास्कर शर्मा, ए एस आई अलांगो दास , प्रधान आरक्षक मिथिलेश यादव, आर राजकुमार मनहर, गजानन गुप्ता की अहम भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल