November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि दिनांक 26.11.2019 को जब वे अपने निवास पुलिस आफिसर मेस एन.एक्स.ई. बी-3 में थे ,तब उनके मोबाईल नंबर 9425522705 में नंबर 8858996788 से फोन आया जिसके द्वारा अपना नाम उमेश मिश्रा बताया गया व उक्त मोबाईल नंबर के धारक को फोन करने का कारण पुछने पर उसने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये कहा गया कि तूम कहीं के भी एस.पी., डी.एस.पी. हो , तूमको हम उठवा देगें एवं गोली मार देंगें।

सीएसपी द्वारा उसको अभद्रता से बात करने से मना करने के बाद भी उसके द्वारा बार- बार फोन कर कहा गया कि मै किसी और के नाम से रिपोर्ट कर किसी झूठे केस में तूमको फंसा दूंगा एवं कोर्ट के चक्कर कटवाउंगा। कोतवाली पुलिस ने मिली लिखित शिकायत के अनुसार अपराध क्र. 525/19 में धारा 507 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT