November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर 03 फरवरी को अध्यक्ष बनने पश्चात डॉ चरणदास महंत प्रथम बिलासपुर आगमन पर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में एवं कांग्रेस नेता संजय मिश्रा प्रवेश पटवा मोहसीन खान गणेश वर्मा लल्लन बोले राहुल गोरख के नेतृत्व में जवाली पुल दुर्गा मंदिर के पास जबरदस्त ऐतिहासिक स्वागत किया गया इस अवसर पर बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा के महिला पुरुष युवा सहित 5000 से ज्यादा लोग उपस्थित थे इस स्वागत के बहाने त्रिलोक श्रीवास ने जनमानस में अपने मजबूत पकड़ को पुनः वर्षो की भांति प्रदर्शित किया डॉक्टर महंत स्वागत के दौरान त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों द्वारा 1 घंटे तक आतिशबाजी किया गया एवं बेलतरा बिलासपुर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर महंत पगड़ी और बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया । इस स्वागत सभा में विभिन्न कार्यक्रमों ने इस स्वागत को यादगार बना दिया जिसमें प्रमुख रूप से हिंदी ऑर्केस्ट्रा डीजे धुमाल कर्मा पंथी डंडा सुआ बैंड बाजा आदि प्रमुख थे। इस स्वागत सभा में शामिल कार्यकर्ताओं ने त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में शोभायात्रा के रूप में डॉक्टर महंत की रैली की नेहरू चौक तक अगवानी किया जिसमें घोड़े हाथी रथ और सैकड़ों वाहन शामिल रहे इस दौरान त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों ने रेलवे स्टेशन से लेकर उसलापुर बीज रायपुर रोड को झंडे बैनर और फ्लेक्स से वहीं त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों ने 20000 बैलून गुब्बारे से गांधी चौक से लेकर नेहरू चौक तक पूरा रास्ते को गुब्बारों से सजाया था इस स्वागत सभा में डॉ चरण दास महंत के हाथों शांति के प्रतीक सफेद कबूतर भी उड़ाए गए इस स्वागत सभा को संबोधित करते हुए त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि डॉ चरणदास महंत से उनके पांच पीढ़ियों का जुड़ाव वह डॉ को अपना नेता नहीं अपना अभिभावक मानते हैं और हमेशा डॉ महंत जी से उन्हें उनके परिवार को नेता कम एक परिवारिक सदस्य मुखिया की भांति प्रेम समर्थन और विश्वास मिला है आज यह जो अपार जनसमूह आपके स्वागत के लिए पहुंचा यह आपके छत्तीसगढ़ के माटी के प्रति आपकी सोच गांव गरीब किसान के प्रति आपकी पीड़ा और आपके सहयोग का परिणाम डॉ चरणदास महंत सभा को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिलोक श्रीवास उनका भतीजा है उनके और उनके परिवार से उनका वर्षों का संबंध है पीढ़ियों का संबंध है वह हमेशा बेलतरा विधानसभा की कांग्रेस जनों को क्षेत्रवासियों के विश्वास दिलाते हैं जो भी सहयोग रहेगा जो भी जनहित के कार्य रहेंगे एक नेता नहीं अभिभावक की भांति उसे पूर्ण करें इस कार्यक्रम के दौरान त्रिलोक श्रीवास प्रमुख रूप से संजय मिश्रा नवल शर्मा मनोज श्रीवास महेश मिश्रा रिंकू छाबड़ा मंगल बाजपेई गोविंद श्रीवास दीपक यादव धर्मेंद्र रात रे शिव सोनवानी संतोष सोनवानी मन्नू खान रामनाथ साहू गुरु साहू रामकिशोर सूर्या नेहरू प्रधान दीपक श्रीवास अमन गढ़वाल राहुल श्रीवास राजेश सिंह और कौशल श्रीवास्तव शंकर साहू राहुल महंत विक्रम सिंह मोहसीन खान प्रवेश पटवा पप्पू मानिकपुरी लल्लू पालू गोरे प्रिंस सिंह कृष्णा सिवास वासु पांडे ममता ठाकुर भक्ति भारद्वाज देवारी सूर्यवंशी ममता ठाकुर भरथरी मरावी विनोद मरावी मनोज यादव अविनाश कैमरा राहुल कैमरा दादू शिकारी नवीन श्रीवास शुभम श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास सुमित श्रीवास दुर्गा करिया रे दुर्गा सूर्यवंशी ओम प्रकाश जी वास राम प्रसाद केवट माधव केवट सुरेश वास्कर संजय पांडे लोक प्रकाश दिवाकर सतीश सोनी ईश्वर दादू लाश करण सूर्यवंशी पवन सिंह ठाकुर रमेश शिकारी राधेश्याम तंबोली राघवेंद्र भाई प्रकाश कमल सेन सूर्य प्रकाश भोसले हर्ष यादव चिंटू यादव शिव शंकर साहू लल्लन बोले वैसा को खंडे रोहित बंजारे पुरुषोत्तम भार्गव गोविंदा यादव दशरथ जी प्रशांत जी सोनू कश्यप कन्हैया साहू ओम प्रकाश शर्मा राम प्रसाद चंद्राकर डीजे साहू राज कुमार धीवर प्रफुल्ल शर्मा अभिषेक यादव हीरामणि बृजेंद्र साहू चंद्र केसरवानी धनंजय धनंजय सूर्यवंशी फुल सिंह राज महावीर शिवा सूर्यवंशी राज कुमार धीवर क्रांति माथुर दीपक जानू कर मोनू शिवा टीकम सिंह राजेश टंडन संतोष भाई बिरेंद्र भारत नवीन श्रीवास्तव कैलाश कस्तूरिया मनोज कस्तूरिया प्रमोद साहू अशोक सूर्यवंशी राजेंद्र साहू काली श्रीवास रवी सा जय शर्मा प्रमोद यादव पप्पू गढ़वाल सहित 5000 से ज्यादा जन उपस्थित थे

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT