खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा केंद्र सरकार के नकारात्मक रूख… अब तो केंद्र से टूटी उम्मीद
HNS24 NEWS December 27, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार इन दिन केंद्र सरकार से है नाराज । प्रदेश सरकार को धान खरीदी के लिए पर्याप्त बारदाना उपलब्ध नहीं हो रहीी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की छ ग सरकार को किसानों की धान खरीदी के लिए बारदाना 475000 की गठान की आवश्यकता है।
उसमें से 3:30 लाख मांगा रखी थी जिस पर केंद्र सरकार से तीन लाख देने की बात हुई जब देने की टाइम आया तो केंद्र सरकार ने 145000 से कम दिया। खाद्य मंत्री नहीं अभी कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि किसानों के प्रति लगाव है इस स्थिति में भी किसानों की धान खरीदने के लिए बीड़ा उठाया है,हम किसानों की धान खरीदने के लिए प्लास्टिक बोरा और पुरानी बारदाना से धान खरीदी करेंगे है। हम किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा केंद्र सरकार के नकारात्मक रूख और अब तो केंद्र सरकार से उम्मीद समाप्त हो चुकी है अब जो भी करना है हम ही करेंगे, भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों की हितैषी सरकार है।