थाना अभनपुर क्षेत्र में नकबजनी की 03 घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार
HNS24 NEWS December 10, 2020 0 COMMENTSरायपुर : प्रार्थी टोमन लाल बंजारे ने थाना अभनपुर में रहता है तथा ग्राम नारी में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी दिनांक 27.11.2020 को सुबह 10.00 बजे मकान का दरवाजा में ताला लगाकर अपने परिवार सहित पिताजी का ईलाज कराने रायपुर चला गया था। दिनांक 28.11.2020 को सुबह करीब 08.00 बजे प्रार्थी के पड़ोसी श्याम लाल साहू ने फोन कर बताया कि उसके घर के सामने दरवाजा का ताला टूटा हुआ हैं। प्रार्थी घर आकर देखा तो मेन दरवाजा का कुंदा उखडा व ताला टूटा हुआ था। घर अंदर घुसा तो तीनों कमरे का सामान बिखरा पडा था और आलमारी का ताला टूटा था व आलमारी का सामान बिखरा पडा था। बरामदा में लगा सोनी कंपनी का एल ई डी गायब था। दिनांक 27.11.2020 से 28.11.2020 दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के दरवाजा का कुंदा ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर घर में रखे एक जोंडी चांदी का पायल, पुरानी इस्तेमाली सोनी कंपनी का एल ई डी, एक सोनाटा कंपनी का घडी कुल कीमती करीब 10,000 रू. एवं नगदी रकम 5,000 रू. कुल 15,000 रू. को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 453/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवरण-02. प्रार्थिया श्रीमती देवकी साहू ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिंचाई कालोनी बकतरा में रहती है तथा प्राथमिक शाला भेलवाडीह में टीचर है। प्रार्थिया दिनांक 02.12.2020 को दोपहर करीबन 03.00 बजे अपने बेटे रूपेंद्र साहू के साथ घर में ताला लगाकर ससुराल आदर्श नगर दुर्ग गये थे। वहां से दिनांक 06.12.2020 को शाम 05.00 करीबन वापस आये सामने गेट के ताला को खोलकर देखे तो घर के सामने का दरवाजा का ताला टुटा हआ था अंदर जाकर देखे तो घर का सामान बिखरा पडा था हाल में लगे माईक्रोमैक्स का एल ई डी टीवी 32 इंच का एवं आलमारी में रखे एक लेनेवो कंपनी का लेपटाप तथा आलमारी के लाकर में रखे एक जोडी सोने की कान की बाली, नगदी रकम 10,000 रूपये, जुमला 40,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर रात्रि में घर के दीवाल फांदकर दरवाजा का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 463/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवरण-03. प्रार्थी शेष नारायण कुर्रे ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिंचाई कालोनी बकतरा में रहता है तथा घर व्यंजन रेस्टोरेंट भांठागांव कुरूद में काम करता है। प्रार्थी दिनांक 02.12.2020 को सुबह 11.00 बजे घर पर ताला लगाकर काम करने भाठागांव गया था तथा पत्नि व बच्चे ससुराल ग्राम बोरेंदा पाटन गए थे। प्रार्थी दिनांक 04.12.2020 को सुबह करीबन 10.00 बजे घर आया घर के मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गया देखा घर के अंदर सामान बिखरा था हाल के दीवाल में लगे सैमसंग कंपनी का एल ई डी टी.वी. 32 इंच का तथा इनटेक्स कंपनी का होम थियेटर, आलमारी में रखे चांदी का एक जोंडी पायल, एक जोंडी बिछिया तथा लाकर में रखे 11,500 रू. नहीं था। कोई अज्ञात चोर घर के पीछे खिडकी तरफ से छत में चढकर घर अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोडकर उक्त सामान एवं नगदी रकम जुमला 17,500 रू. को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 464/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटनाओं को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी अभनपुर श्री बोधन साहू को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा सभी घटना स्थलों का निरीक्षण किया जाकर प्रार्थियों एवं आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ – साथ पुराने चोरी के आरोपियों के संबंध में भी जानकारियां एकत्र की जाकर इनकी गतिविधियों पर निगाह रखीं जा रही थी। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को अरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा बड़े उरला रायपुर निवासी कैलाश गिलहरे उर्फ सेन्टी को पकड़कर चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्यादा देर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और अपने अन्य 02 साथियों अपचारी बालकों के साथ मिलकर चोरी की उक्त तीनों घटनाआंें को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल दो अपचारियों को भी पकड़ा गया। आरोपी/अपचारियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 03 नग एल ई डी, 01 नग लैपटाॅप, 01 नग होम थियेटर, 02 नग सोने की बाली एवं 02 नग चांदी का पायल जुमला कीमती 1,13,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी/अपचारी
01. कैलाश गिलहरे उर्फ सेन्टी पिता रमेश गिलहरे उम्र 19 साल निवासी बड़े उरला अभनपुर रायपुर।
02. दो अपचारी बालक।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल