मुम्बई। “ऑल इंडिया जर्नलिस्ट, राइटर्स एन्ड एंटरटेनमेंट फोरम” के नाम से मुंबई में एक संयुक्त मंच का गठन किया गया। पत्रकार, लेखक एवं मनोरंजन इंडस्ट्री के लोगों के लिए बने इस जोइंट मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्मकार रविन्द्र अरोरा की मोहर लगाई गई। अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद रविंद अरोरा ने इस मंच हेतु कार्यकारिणी की प्रथम सूची जारी की, जिसमें उन्होंने इस एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक पद पर जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी को नियुक्त किया। इसके साथ ही अरोरा ने राष्ट्रीय सलाहकार पद हेतु सतेंद्र कुमार शुक्ला, इदरीस निज़ामी, सल्लाहुदिन शेख, सुधीर तारे, गिरधारी लाल भगत, मनहर चौहान, दिलीप दलवी, राजेश श्रीवास्तव, एवं शाहिदा खान निज़ामी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री हेतु भावना शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव हेतु मिताली सोनी, ट्रेजरार हेतु रामा मेहरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेतु राजू असरानी, राष्ट्रीय सचिव हेतु पूनम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता हेतु उत्तम जैन, कंचन वीर, साभा यासीन के नामों की भी घोषणा की।
अरोरा ने कहा कि काफी अरसे से एक ऐसे मंच की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसमें अनुभवी पत्रकार एवं लेखक के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हों, वास्तव में फिल्ममेकिंग एवं नाटक मंचन के कार्य को मूल रूप से गति देने में लेखक एवं पत्रकारों की एक विशेष अहम भूमिका होती है, यदि तीनों वर्ग के लोग किसी एक मंच के माध्यम से एक साथ आपस में मिल सकें, तो इन सभी के लिए हितकारी हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि इस मंच में जिन लोगों को विभिन्न रूप में स्थान दिया जा रहा है, उन सभी के सहयोग से इन तीनों वर्गों के हित में सार्थक कार्य सम्भव हो सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अगले विस्तार के अलावा राज्य वार भी प्रदेश अध्यक्ष, संयोजक एवं सचिव की नियुक्ति का कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म