चित्रा पटेल : रायपुर : जिला राजनादगांव का ताजा मामला सामने आया है। राजनाडग़ांव के घुमका खरीदी केंद्र में धान बेचने गए किसान कारण साहू के 23 कट्टे धान को अमानक बताकर लेने से इन्कार कर दिया गया ।जबकि तॉलाई के समय 500 रुपये की मांग भी की गई जिसे सुनते ही किसान को हर्ट अटैक आया जिसके कारण किसान की अपने धान के ढेरी के ऊपर ही गिर कर हार्ड अटैक से मौत हो गयी।
किसानों के मौत में शासन प्रशासन बड़ी लापरवाही देखा गया किसानों के मरने के बाद भी अधिकारियों के ऊपर कोई कारवाही नहीं होता, लेकिन वही इस किसान के मौत पर ,मंत्री ने कहा दोषियों पर जल्द ही कार्यवाही – किसान की मौत के बाद प्रशासन सकते में नजर आया।उनके खरीदी का ब्यौरा भी तत्काल जारी किया गया ।
लगातार घटनाएं दुर्भाग्य, किसानों को मौत का सामना करना पड़ रहा है
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT