November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

चित्रा पटेल :  रायपुर : छत्तीसगढ़़ में किसान आखिर आत्महत्या करने को मजबूर आखिर क्यों है।

जांजगीर जिला के चंद्रपुर विधानसभा के किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला

जांजगीर जिला के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र डभरा धुरकोट के किसान है परेशान, किसानोंंने बताया है कि उनकेे  साथ केसीसी का रुपयाफर्जी तौर से KCC में हस्ताक्षर कर किसानों के नाम पर केसीसी से धोखाधड़ी कर कई लाख रुपये धुरकोट धान खरीदी केंद्र प्रबंधक गिरिवर प्रसाद निराला ने सहकारी बैंक के साथ सांठगांठ कर हजम कर लिया जब किसानों को पता चला कि उनके नाम पर फर्जी केसीसी तैयार कर लाखों रुपए सोसाइटी प्रबंधक द्वारा हजम कर गए तब जब उन्होंने इस संबंध में सोसाइटी प्रबंधक से जानकारी लेना चाहा तो उसने आनाकानी करते रहा और किसानों को धमकी चमकी देते हुए कहा कि तुम लोग केसीसी से पैसा जो निकला है उसे सोसाइटी में  पटाओ  नहीं तो आप लोगों के बिक्री धान से कटौती कर लिया जाएगा। पीड़ित किसानों ने इस संबंध में कलेक्टर जांजगीर,  चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, मंत्री उमेश कुमार पटेल व जांजगीर अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर को शिकायत की किंतु अब तक इस संबंध में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित किसान बहुत ही परेशान हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पंचायत  व  जांजगीर प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव से किसान  चिंतामणि पटेल, हलधर पटेल (धूलकोट) छींक राम पटेल, नीलकंठ सिदार (कोमो) कृत राम पटेल (खैर मुड़ा ) लक्ष्मण पटेल (खैर मुंडा) लोकनाथ पटेल खुशी सिदार, हीरालाल पटेल, रामदयाल पटेल, कुंज राम पटेल, चमारिन पटेल, तुलसी बाई पटेल, गणेश राम सोनी, मेहतर महेश्वरी, युगल पटेेल व  अन्य किसानों ने रायपुर पहुंच कर मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया तथा इस संबंध में त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु निवेदन किया हैै, जिस पर प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनके समस्याओं का त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

हलधर पटेल और चिंतामणि तथा अन्य किसानों ने बताया कि अगर हमारे साथ उचित कार्यवाही नहीं होती है तो हम चुप नहीं बैठेंगे हम अत्यंत गरीब हैं हमारे घर गृहस्थी खेती किसानी से चलती है अगर हमको न्याय नहीं मिलेगी तो हम आत्महत्या करने पर भी मजबूर हैं।

हम बता दें कि किसानों ने बताया कि किसानों के केसीसी रकम के हजम किए जाने के संबंध में सहकारी सोसायटी धुरकोट के शाखा प्रबंधक गिरिवर प्रसाद निराला के विरुद्ध विधानसभा में सवाल उठाया गया था जिस पर उक्त शाखा प्रबंधक को निलंबित कर कार्यवाही किया जा रहा था किंतु शाखा प्रबंधक वही अब तक पदस्थ है उसके विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है नाही हजम किए गए लाखों रुपए का किसी प्रकार के रिकवरी नहीं किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT