November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने प्रदेश में बढ़ती हुई बलात्कार, महिला अपराध, हत्या, चाकूबाजी के साथ राजधानी में ड्रग्स, कोकीन, गांजा, शराबखोरी, सट्टा के अवैध कारोबार पर सरकार को आईना दिखाते हुए कहा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब अपराध और अपराधियों का केंद्र बनते जा रहा ,शहर के हृदय स्थल में खुलेआम हत्या की घटना घर रही है , लॉक डाउन में जहां आम जनता को दवा और दूध के लिए नियमों का भय दिखाया जाता है, वहीं रसूखदारों के द्वारा पार्टी मनायी जाती है और खुलेआम गोली चल जा जाती है। इस तरह की घटना तो आम हो गई।घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

भगवानू नायक ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है, आए दिन किसी बड़े अपराध घटित होने की खबर पत्रकारों के माध्यम से सुनने को मिलती है। आम जनता में खौफ का माहौल बनते जा रहा है ।प्रदेश के बेटी बहन असुरक्षित हैं और राज्य की जनता जोगी राज को याद कर रहे है जब स्व. जोगी  ने अपराध और अपराधियों को ठीक कर दिया था। जोगी राज में किसी अपराधी का किसी बहन या बेटी के साथ दुष्कर्म करने का दुःसाहस तो दूर, बुरी नजर से देखने तक कि हिम्मत नहीं थी।

भगवानू नायक ने कहा जल्द से जल्द कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त नहीं किए जाने पर जनता काँग्रेस सड़क से लेकर सदन तक धरना , प्रदर्शन और आंदोलन करेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT