चित्रा पटेल : रायपुर : आरंग : आज प्रार्थी ग्राम कोटवार निसदा का थाना उपस्थित आकर जुवानी सूचना दिया कि एक अज्ञात पुरुष की लाश निसदा नहर पानी में डूबा हुआ है तथा मृतक को बाहर से लाकर पानी में डाला गया है , कि सूचना पर मर्ग कमाक 109/2020 कायम कर जाय पचनामा कार्यवाही कर अज्ञात मृतक के शव का पो ० एस ० कराया गया । अज्ञात मृतक की पहचान कार्यवाही की गई कोई पहचान नहीं होने से आसपास के ग्रामवासी एव समाचार पत्रो तथा आसपास के थानों में अज्ञात पुरूष की शव की छायाचित्र की पहचान हेतु भेजी गई । जो दिनाक 14.10 2020 को जी 0 क 0 इटरप्राईजेश के मालिक निखिल अग्रवाल पिता आमप्रकाश अग्रवाल एवं मदनमोहन अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी शंकर नगर रायपुर के द्वारा छायाचित्र की देखकर मृतक विद्या प्रसाद पिता रामपाल का होना तथा अपनी कंपनी में चौकीदारी का काम करना एक दित्तक 11.10.2020 से कंपनी में काम पर नहीं आता बताया गया । दिनाक 14:10 2020 को मृतक का पीएम रिपार्ट प्राप्त हुआ जिसमें पी ० एम ० कर्ता डॉक्टर द्वारा कपड़ा से गला की कसकर गला घोटकर हत्या करना बताया । मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक विदया प्रसाद की मृत्यु कपडा से कसकर गला घोंट कर हत्या कर साव्य गुपान की नियत से पानी में डाल देना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 467/2020 धारा 302 , 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव भापुसे एय . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण तारकेश्वर पटेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक एल ० मी ० माहल के मार्गदर्शन पर थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों के सबध में जी . क . कपनी के सीसीटीव्ही फुटेज तथा पास के पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीव्ही फुटेज एवं सायबर सेल से सीडीजार प्राप्त किया गया । जिसमें जीके कपनी में कार्यरत कपिल कासले पिता पंशीलाल कोसले उस 26 वर्ष साकिन गाधीग्राम बकटा थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर को संदिग्ध पाये जाने से पुछताछ किया गया जो पुछताछ पर गुमराह कर रहा था जिसे सक्सी से पुछताछ करने पर अपने साथी दुर्गेश यादव पिता मोहन यादव उम्र 25 वर्ष साकिन गांधीग्रान नकटा थाना मंदिरहसीद एवं गजेन्द्र सिंह टण्डन उर्फ शेखर टण्डन पिता विसहतराम टण्डन उम्र 24 वर्ष गाधीग्राम नकटा थाना मदिरहसौ जिला रायपुर मिलकर मृतक विदया प्रसाद को आरम ले जाकर चारो मिलकर शराब पीये और कपिल कोसले एवं उनके साथी दुर्गेश यादव शेखर टण्डन उर्फ गजेन्द्र के द्वारा निसदा नहर के पार में मृतक के गला को दुगॅश यादव के गमछा से गला घोटकर हत्या किये और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से निसदा नहर के पानी में डाल दिये । आरोपी कपिल कोसले जो मृतक से पेसा लिया था और मृतक का मोटर सायकल कमांक सीजी 04-6311 एवं मृतक का मोबाईल को अपने घर में लाकर छुपा दिया था । तथा आरोपी दुर्गेश यादव जिस गमछा से गला घोटा था उसे घटना स्थल के पास ही फेंक दिया था . आरोपी शेखर उर्फ गजेन्द्र टण्डन जिस वाहन से मृतक को मविरसाद सआरग लेकर आया था जिसे सभी आरोपी उपरोक्त वस्तुओं एव मोटर सायकल को जप्त कराये । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 302 201 , 34 भादवि के तहत गिरफतार किया गया है जो न्यायालय पेशकर न्यायिक रिमांड में भेजा जायेगा ।
निरीक्षक थाना प्रभारी एलण्डी दीवान , उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश वर्मा , राकेश सिंह . साधेसिंह , नेसीचंद जांगडे , गुलाब वर्मा , जोहितराम लहरे , ओकारप्रसाद साहू ने इस मामले को सुलझाने में विशेष भूमिका निभाई है
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म