November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : रायपुर, 19 जनवरी मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज यहां गॉस मेमोरियल मैदान में प्रेस क्लब रायपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट मड़ई के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम ग्रैंड न्यूज और उप विजेता टीम आई बी सी-24 को ट्रॉफी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने विजेता टीम को 51 हजार और उप विजेता टीम को 41 हजार रुपये तथा इन दोनों टीमांे के खिलाड़ियों को 10-10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री बघेल ने इसके पहले मैदान में जाकर फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बैटिंग कर चौका भी जड़ा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार खिलाड़ियों ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। मैच में चौके -छक्के के साथ ही कैच आउट होते भी देखने को मिला। मैच में कोई भी खिलाडी असफल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से एक ही ढंग से कार्य करने में थोड़ा बदलाव आता है और नई ऊर्जा भी मिलती है।
कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ हिमांशु द्विवेदी और आसिफ इकबाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष  दामू आम्बेडारे, बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, प्रेस क्लब के पदाधिकारी और विभिन्न मीडिया संस्थानोें के खिलाड़ी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT