महापौर एजाज ढेबर ने लालपुर कुष्ट हास्पिटल अस्थायी कोविड 19 अस्पताल की व्यवस्था का किया आकस्मिक निरीक्षण
HNS24 NEWS September 15, 2020 0 COMMENTSरायपुर – आज नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 10 क्षेत्र के लालपुर में कुष्ट अस्पताल स्थित अस्थायी कोविड 19 हास्पिटल पहुंचकर वहां की प्रषासनिक व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां चिकित्सको से व्यवस्था को लेकर चर्चा की एवं मरीजों को शासकीय व्यवस्था के तहत उपलब्ध उपचार एवं उनकी स्थिति की जानकारी ली । महापौर ढेबर ने टेलीफोन के माध्यम से अस्थायी कोविड 19 अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती मरीजो से चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली । महापौर ढेबर ने चिकित्सको, मरीजो एवं उनके परिजनों से चर्चा कर अस्थायी कोविड 19 अस्पताल की वर्तमान व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवं निरंतर अच्छी व्यवस्था राज्य शासन एवं स्वास्थ्य विभाग की जनस्वास्थ्य हितकारी मंषा के अनुरूप बनाये रखना माॅनिटरिंग कर सुनिष्चित करने के निर्देष संबंधित अस्पताल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
महापौर ढेबर को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चिकित्सको सहित मरीजो के परिवारजनों ने बताया कि शासकीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा भोजन की नियमित प्रतिदिन व्यवस्था की जा रही है। महापौर ढेबर को चिकित्सको ने जानकारी दी कि वर्तमान में कुष्ट अस्पताल लालपुर के अस्थायी कोविड 19 हास्पिटल में 36 कोविड 19 पाॅजिटिव मरीज भर्ती होकर उपचार करवा रहे है। हास्पिटल में अस्थायी कोविड 19 अस्पताल में 70 मरीजो के उपचार की क्षमता व व्यवस्था शासकीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवायी गयी है। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जोन 10 के जोन कार्यपालन अभियंता षिबूलाल पटेल महापौर ढेबर के साथ उपस्थित थे। महापौर ने जोन कार्यपालन अभियंता को अस्पताल के चिकित्सको से समय -समय पर चर्चा कर जानकारी लेने एवं समन्वय बनाते हुए नगर निगम जोन 10 के माध्यम से राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग को हर संभव सकारात्मक सहयोग अस्पताल की व्यवस्था अच्छी बनाये रखने करने के निर्देष दिये।