हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझाया, पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
HNS24 NEWS July 14, 2020 0 COMMENTSपारस राठौर : मंदसौर। 11.07.2020 को ग्राम अलावदाखेडी में एक खून से सनी लाश मिलने पर क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। पुलिस को मृतक के पुत्र अजय के व्दारा थाना कोतवाली पर आकर अपने पिता अर्जुन बरगुण्डा की हत्या की सूचना दी गई । मौके पर पुलिस ने पहुॅच कर फरियादी अजय की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 302/2020 धारा 302, 34 भादवि एवं 3(2)(ट) अनुसुचित जाति-जनजाति के अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक मंदसौर सिध्दार्थ चैधरी अपने जिले के अधिकारीयो मनकामना प्रसाद अति.पुलिस अधीक्षक मन्दसौर व नरेन्द्र सिंह सोलंकी नगर पुलिस अधीक्षक मन्दसोर के साथ घटना स्थल पर पहुचकर निरीक्षण किया तथा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । पुलिस कप्तान के प्राप्त निर्देशों के मुताबिक मनकामना प्रसाद अति.पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्राथमिक जानकारी अनुसार थाना वाय डी नगर मे अपराध क्र. 269/2020 धारा 354 भादवि 7/8 पाँक्सो एक्ट का आरोपी ईश्वर के विरुध्द अर्जुन बरगुण्डा की पुत्री के साथ छेडछाड करने पर दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था । फरियादी पक्ष के व्दारा आरोपी ईश्वर राजपुत को घटना करने के संबंध मे धमकी देकर उस पर दबाव कायम करने के उध्देश्य से उसकी मोटर सायकल मे तोड फोड भी की गई थी । आरोपी पक्ष भयभीत होकर अपने परिजनो के माध्यम से फरियादी पक्ष से समझोते का प्रयास भी कर रहा था, परन्तु मृतक अर्जुन ने समझोता करने से इंकार कर दिया था इसके उपरान्त ईश्वर व उसके साथीयो के व्दारा अर्जुन को जान से मारने की योजना बनाई गई । ईश्वर ने उसके साथियो के साथ ढाबे पर एकत्रित होकर पहले शराब पी ओर फिर अर्जुन की हत्या का प्लान तैयार किया। योजना के अन्तर्गत चेनसिंह को मृतक से सम्पर्क स्थापित कर उसकी लोकेशन प्राप्त कर के देने का कार्य सौंपा गया, राजाराम फेक्ट्री के नाके पर अंकितसिंह, विरम और उदयसिंह रहेंगे जब मृतक अर्जुन वहा से गुजरेगा तो वह राजा अहिरवार के मोबाईल पर सुचना देंगे अलावदाखेडी मे सलीम चाचा की दुकान के पास कन्हैयालाल एवं राजाराम खडे रहकर अर्जुन की अलावदाखेडी से निकलने की सुचना देंगे ईश्वर के ढाबे की समानांतर रोड पर गोकुल लौहार, गोपाल नायक, राजा अहिरवार एवं ईश्वरसिंह लठ, कुल्हाडी एवं लोहे के पाईप लेकर छुपाव हासिल कर अर्जुन के आते ही एकमत होकर उस पर हमला कर देंगे तथा हत्या कर लाश को रोड के किनारे छुपा देंगे ।योजना के अंतर्गत चेनसिंह के व्दारा अर्जुन को फोन लगाकर उसकी मण्डी से निकलने की लोकेशन ईश्वर को राजाराम के मोबाईल पर बताई । राजाराम फेक्ट्री के नाके पर अंकितसिंह, विरमसिंह और उदयसिंह अर्जुन के आने का देखते उनके व्दारा सूचना ईश्वर को मोबाईल पर दी एवं तीनो पीछे पीछे मोटर सायकल से मृतक के पीछे चल दिये । सलीम चाचा की दुकान पर अर्जुन लगभग 10 मिनिट रुका था तब सभी आरोपी दूर खडे रहकर उसके निकलने का इंतजार करने लगे जैसे ही अर्जुन सलीम चाचा की दुकान से निकला, उसके निकलने की सूचना ईश्वर को दी एवं योजना के मुताबिक ईश्वर, राजा, गोकुल, गोपाल ने अर्जुन को मोटर सायकल पर आता देख चलती मोटर सायकल पर प्रहार कर अर्जुन को गिरा कर उस पर एकमत होकर लोहे के पाईप, लठ एवं कुल्हाडी से वार कर उसकी हत्या करके लाश को सड़क के किनारे छुपा दिया दौराने विवेचना सभी आरोपीयो की गिरफ्तारी कर हत्या मे प्रयुक्त हथियार, मोबाईल एवं मोटर सायकल जप्त किये गये है, मामले में और अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों का नाम:-
1.ईश्वरसिंह पिता माधोसिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी ग्राम बोहराखेडी थाना वायडीनगर मंदसौर
2.राजु पिता फकीरचन्द्र अहिरवार उम्र 33 साल निवासी ग्राम बोहराखेडी थाना वायडीनगर मंदसौर
3.गोपाल पिता देवीलाल नायक उम्र 27 साल निवासी ग्राम बोहराखेडी थाना वायडीनगर मंदसौर
4.प्रहलाद उर्फ अंकित पिता रामसिंह डाबी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोहराखेडी थाना वायडीनगर मंदसौर
5.गोकुल पिता मदनलाल लोहार उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोहराखेडी थाना वायडीनगर मंदसौर
सराहनीय कार्य विवरण:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव कुमार यादव थाना प्रभारी शहर कोतवाली, निरी. सुन्दरलाल बौरासी थाना प्रभारी वाय डी नगर मंदसौर, उनि अभिषेक बौरासी थाना शहर कोतवाली मंदसौर, सउनि संजयप्रतापसिंह थाना वाय डी नगर मंदसौर, प्र. आर. प्रदीप तोमर, आर. राकेशसिंह सौंलकी, आर. कैलाश बघेल, आर. संजय देतवार, आर. भानुप्रतापसिंह, सायबर सेल के आर. 639 आशीष बैरागी का सराहनीय योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल