November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

सीतामऊ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ का दौरा अधिकृत हो चुका है मुख्यमंत्री 20 सितम्बर को दोपहर 1 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा भोपाल से निकलेगे करीब 1:50 मिनिट पर मन्दसौर जिले के सीतामऊ हेलीपैड पर Z+ सिक्योरिटी के साथ उतरेगें। सीतामऊ कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री चौहान आमसभा को संबोधित करेंगे, करीब 1 घण्टे 30 मिनिट के सीतामऊ के इस दौरे में सीएम-चौहान कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये हरदीपसिंह डंग को अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोषित कर यहा डंग के पक्ष में माहौल पोसिटिव बनाएंगे, वही मुख्यमंत्री कोरोना पर भी बात रख सकते है।_

_इसी को लेकर आज मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीतामऊ आगमन पर कृषि उपज मंडी में आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संबंधित सभी अधिकारियों को जल्द कार्यवाही करनी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान मंडी प्रांगण में हेलीपैड व्यवस्था, टेंट अवस्था, पंडाल, विभागीय प्रदर्शनी की तैयारियों को देखा। निरीक्षण के दौरान दिशा निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय पर पूर्ण हो जाए। हर तरह की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक स्थानों पर वाहन स्टैंड की व्यवस्थाओं, वाहन पार्किंग की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कोविड19 से बचाव के लिए सभी लोग नियमों का पालन करें। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति के पास में मास्क, सेनेटाइजर नहीं हो तो, उसे तुरंत उपलब्ध कराए। कोरोना से बचाव के लिए सबको जागरुक भी करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ जिला पंचायत  ऋसव गुप्ता, सीतामऊ एसडीएम, सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT