November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

पारस राठौर : भोपाल/ मध्‍य प्रदेश में तेजी से बढ़ते क्राइम को नियंत्रण में ऱखने के लिए के सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पुलिस को बदमाशों पर कार्रवाई के लिए फ्री हैंड दे दिया है। अब पुलिस क्राइम को कंट्रोल करने के लिए स्वयं कोई भी उचित फैसला लेने में सक्षम होगी। वहीं, अगर पुलिस कार्रावाई के दौरान कोई भी गुंडा-बदमाश पुलिस पर जवाबी हमला करता है, तो उसका एनकाउंटर तक करने से नहीं चूकेगी। सीएम के फैसले की शुरुआत राजधानी भोपाल से की गई है। इसके बाद धीरे धीरे करके प्रदेशभर में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

भोपाल में एनकाउंटर से हुई शुरुआत

बता दें कि, बुधवार को भोपाल के रातीबड़ इलाके में हत्या के मामले में फरार बदमाश शेखर लोधी का शॉट एनकाउंटर किया गया। भोपाल रेंज एडीजी उपेंद्र जैन ने भोपाल पुलिस को गुंडे-बदमाशों पर इसी तरह कारवाई के लिए फ्री हैंड दिया है।

अब गोली चलाने में पीछे नहीं हटेगी पुलिस

एडीजी उपेंद्र जैन के मुताबिक, पुलिस पर हमला करना अब बदमाशों के लिए अपनी जान गवाने के बराबर होगा। ऐसे बदमाशों का एनकाउंटर करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को बदमाश चैलेंज करेंगे तो उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि, अब पुलिस गोली चलाने से पीछे नहीं हटेगी। एडीजी ने ये भी बताया कि, शहर में टॉप 10 और टॉप 20 बदमाशों की छटती कर ली गई है। इसी लिस्ट के मुताबिक अब बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि, पुलिस के लिए अब सारे ऑप्शन खुल चुके हैं, ऐसे में पलिसक का भी कर्तव्य है कि, वो शहर में गुंडागर्दी को न पलने दे।

शहर में सक्रिय है छोटे-बड़े 1700 बदमाश
भोपाल पुलिस ने शहर के छोटे-बड़े 1700 बदमाशों की लिस्ट भी बना रखी है। इसी लिस्ट में शे शहर के टॉप 10 और टॉप 20 बदमाशों को चिह्नित किया गया है। पुलिस का सर्विलांस बदमाशों के लिए ओपन है और इसी सर्विलांस की मदद से बदमाशों पर नकेल कसी जाना शुरु हो गई है।

सीएम ने निर्देश के बाद शुरु हुई कार्रवाई

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग की बैठक के दौरान पुलिस को गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही अब एमपी पुलिस एक्शन मोड में है। हर जिले में गुंडे बदमाशों की लिस्ट तैयार करने का काम किया जा रहा है। इसी लिस्ट के हिसाब से अब पुलिस संभव कार्रवाई शुरु कर चुकी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT