संभाग स्तर पर तैयारी की जावे-सुनील सोनी आरोप लगाकर न खुद बचेंगे और न छत्तीसगढ़ को बचा पायेंगे
HNS24 NEWS April 29, 2020 0 COMMENTSरायपुर : भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कोरोना संकट पर राज्य सरकार की तैयारी को नाकाफी बताते हुए कहा है कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है और राज्य सरकार पहले से ही अपनी पीठ थपथपा रही है। सूरजपुर जिले के जिन 10 व्यक्तियों का मेकाहारा रायपुर में रेपिड टेस्ट किया गया है, उनका अब रायपुर एम्स में टेस्ट किया जा रहा है। रायपुर एम्स की अपनी एक क्षमता है और क्षमता से अधिक संख्या बढ़ने पर स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। असल में राज्य सरकार की ठोस तैयारी है ही नहीं और सिर्फ एम्स पर ही निर्भर प्रतीत हो रही है।
सोनी ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेष के सैकड़ों छात्र लाये गये हैं, हजारों लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं और लाखों मजदूरों का आना भी बाकी है। ऐसी स्थिति में यदि हजारों की संख्या में अन्य प्रदेषों से फंसे लोगों को लाया जाता है तो स्थिति से निपटने के लिए पूर्व से तैयारी की जानी चाहिए न कि आरोप-प्रत्यारोप।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन लोगों को क्वारंटीन किये जाने की क्या-क्या तैयारी की है ? यदि अन्य प्रदेषों से हजारों मजदूरों और अन्य लोगों को लाने के पूर्व इनके क्वांरटीन करने, रूकने, जांच करने, भोजन इत्यादि के संबंध सरकार व्यवस्था कर लेती है तो निष्चित ही आने वाले समय में बड़ी परेषानी से बचा जा सकेगा, यह मेरा आग्रह और सुझाव भी है। राज्य सरकार को दूरगामी सोच के आधार पर ही यथाषीघ्र निर्णय लेने होंगे।
सोनी ने कहा कि राज्य सरकार से बार-बार आग्रह करने के पष्चात भी संभाग स्तर पर न ही अस्पताल तैयार किये गये हैं और न ही लैब, जिसकी अत्यंत आवष्यकता है। हम यहॉ राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि एक सांसद के दायित्व के नाते सरकार को आग्रह कर रहे हैं, इसे कृपया खंडन न करें। मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूॅ, तो आप मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। इससे न तो आप बच सकते हैं और न ही छत्तीसगढ़।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल