November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : राज्य सभा सदस्य फूलोदेवी नेताम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी को पत्र लिख कर मजदूरों की वापसी के लिए अनुरोध करते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की माग किया, कहा कि वैष्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की चैन को तोड़ने हेतु देष में जारी देषव्यापी लाॅकडाउन की अवधी लंबी होने के कारण रोजी-मजदूरी हेतु देष के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के मजदूर जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के ईट भट्ठा, ड्रिलिंग मशीन, मिर्ची तोड़ेने, सब्जी बाड़ी, कल-कारखाने, कंस्ट्रक्शन कार्य सहित अनेक प्रकार के कार्यों को करने के लिए गए हैं, जो छत्तीसगढ़ लौटना चाहते है, लेकिन लॉक-डाउन के कारण छत्तीसगढ़ वापस नही आ पा रहे है।

देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को प्रदेष में लाये जाने हेतु ट्रेन की सुविधा ही कारगर होगी लाॅकडाउन के चलते सड़क मार्ग से लाने पर अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और मजदूरों की संख्या अत्यधिक होने वापसी में समय लगेंगा। स्पेशल ट्रेन चलने से मजदूर कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे सड़कों पर भी यातायात दबाव नहीं रहेगा और लॉक डाऊन के नियमों का भी पालन होगा फिजिकल डिस्टेंस भी बना रहेगा। स्पेशल ट्रेन जहां से शुरू होगी उस स्टेशन तक उस राज्य में फंसे सभी मजदूरों को पहुंचाने की भी व्यवस्था केंद्र सरकार करें।

जिस प्रकार केन्द्र सरकार विदेश में फंसे नागरिकों को वापस लाने विमान भेजी थी, उसी प्रकार देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को घर लौटने स्पेशल ट्रेन चलाया जाए। साथ ही, केंद्र सरकार राज्य के बाहर फंसे मजदूरों की जानकारी इकट्ठा करने एक टोल फ्री नंबर और सेतु ऐप की तरह एप भी जारी करें। जिसमें लॉक डाऊन में फंसे मजदूर अपने रुकने का स्थान और वापसी के राज्य की जानकारी साझा कर सके ताकि मजदूरों को भटकना ना पड़े।

माननीय महोदय जी से आग्रह है कि, श्रमिक/मजदूरों का बद्तर होती जीवन ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी मजदूर, जो लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए है, उनकी सकुषल घर वापसी कराये जाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिषा-निर्देषों के अनुरूप तत्काल स्पेषल ट्रेन चलाये जाने की अनुमति प्रदान करने का कश्ट करेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT