पुलिस अधिकारियों का शराब तस्करी में संलिप्त होना अनाचार का चरम : संजय श्रीवास्तव
HNS24 NEWS April 28, 2020 0 COMMENTSरायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने शराब की तस्करी करते दुर्ग जिले के एक सब इंस्पेक्टर समेत 04 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों का शराब तस्करी में संलिप्त होना कांग्रेस नेताओं के राजनीतिक संस्कारों की गिरावट और प्रशासनिक आचार संहिता के उल्लंघन की आपराधिक मिसाल हैं। उन्होंने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि आखिर पुलिस के लोग बस्तर से तस्करी कर पाटन विधानसभा क्षेत्र में किसके लिए देसी शराब पहुँचाने जा रहे थे?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस भयावह संकटकाल में भी छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी के मामलों का सामने आना प्रदेश सरकार की विफलता का परिचायक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी व अन्य के साथ 55 लीटर देसी शराब की तस्करी करते चारामा थाना क्षेत्र के मचांदुर गाँव में पकड़े गए हैं। यह शराब पाटन में खपाए जाने की योजना थी।
श्रीवास्तव ने कहा कि शराब तस्करी के साथ-साथ इस मामले में लॉकडाउन के खुले उल्लंघन का अपराध किया गया है। जिस स्विफ्ट डिज़ायर कार से शराब का परिवहन किया जा रहा था, उसमें चार लोग सवार थे जबकि लॉकडाउन के मद्देनजर चारपहिया वाहन में सिर्फ दो लोगों को ही सफर करने की अनुमति रहती है। प्रदेश सरकार को इन मामलों में कारगर कार्रवाई कर दोषियों को दण्डित करना चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल इस बात का जवाब दें कि शराब तस्करी करके कांग्रेस नेता व जन-प्रतिनिधियों के परिजन अपने किन राजनीतिक संस्कारों का परिचय दे रहे हैं? और शराब की तस्करी में पुलिस तंत्र किसके इशारे पर संलिप्त है? श्रीवास्तव ने कहा कि मंगलवार को हरियाण से शराब की तस्करी कर दिल्ली लाते कांग्रेस नेता श्रवण राव को गिरफ्तार किया गया है, जो कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव, महाराष्ट्र प्रभारी और आपदा प्रबन्धन समिति का अध्यक्ष है। जिस स्कॉर्पियो वाहन से तस्करी कर यह शराब लाई जा रही थी वह वाहन युवक कांग्रेस के एक राष्ट्रीय नेता का है। अभी कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के कांग्रेस नेता की शराब तस्करी में गिरफ्तारी हुई है। श्रीवास्तव ने कहा कि एक ओर भाजपा के लाखों कार्यकर्त्ता कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को सहायता सामग्री व भोजन पहुँचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस तंत्र की आड़ लेकर कांग्रेस के नेता चोरी-छिपे शराब की तस्करी कर लोगों को शराब बाँट रहे हैं। उन्होंने तत्काल ऐसे अपराधों पर रोक लगाते हुए कड़ी से कड़ी दाण्डिक कारवाई करने की मांग की है चाहे अपराधी का राजनीतिक रसूख़ जो हो और साथ ही कहा कि सरकार पूर्ण शराब बंदी के अपने चुनावी वादे को पूरा करे ।