थूककर गंदगी फैलाने एवं सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने वाले पर… 1 लाख 46 हजार 600 रूपये का जुर्माना
HNS24 NEWS April 27, 2020 0 COMMENTSरायपुर – जिलाधीश डॉक्टर एस. भारतीदासन एवं नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर शासन के आदेश के परिपालन में नगर निगम रायपुर के सभी 8 जोन के नगर निवेश एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने लॉकडाउन के दौरान मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के सिद्धांत का व्यावहारिक पालन करवाने एवं थूककर गंदगी फैलाने पर जनस्वास्थ्य रक्षा हेतु जनजागरण करने सघन अभियान चलाया. अभियान के तहत मास्क नहीं पहनने वाले कुल 684 लोगों पर कुल 56180 रूपये, थूककर गंदगी फैलाने वाले कुल 470 लोगों पर कुल 31370 रूपये एवं सामाजिक दूरी के जनस्वास्थ्य हितकारी सिद्धांत का पालन नहीं करने वाले कुल 483 लोगों एवं दुकानदारो पर कुल 59050 रूपये इस प्रकार मास्क नहीं लगाने, थूककर गंदगी फैलाने एवं सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने वाले कुल 1637 लोगों पर कुल मिलाकर 1 लाख 46 हजार 600 रूपये का जुर्माना अब तक किया जा चुका है. इसमें जोन -1 ने 16900 रूपये जोन -2 ने 20900 रूपये, जोन -3 ने 19750 रूपये, जोन -4 ने 15500 रूपये, जोन -5 ने 11250 रूपये, जोन -6 ने 27750 रूपये, जोन -7 ने 19900 रूपये और जोन -8 ने 14650 रूपये जुर्माना नियम को तोड़ने वाले लोगों से वसूला है. यह जन स्वास्थ्यहितकारी अभियान नगर निगम के सभी 8 जोन में निरंतर जारी रहेगा.