November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर -रायपुर नगर निगम द्वारा सभी राजधानीवासियों को निर्बाध रूप से सतत शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का कार्य निरंतर निगरानी के साथ किया जाता है. आज महापौर  एजाज ढेबर एवं आयुक्त  सौरभ कुमार ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य अभियंता डॉक्टर ऍम. एल. अग्रवाल, नगर निगम के मुख्य अभियंता जल आर. के. चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के अधीक्षण अभियंता ओंकेश चंद्रवंशी, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता जल  बद्री चंद्राकर, सहायक अभियंता फ़िल्टरप्लांट  नर सिंह फरेंद्र की उपस्थिति में रावणभाटा फ़िल्टरप्लांट में फ़िल्टर बेड मीडिया को बदलने के कार्य की प्रगति देखी. महापौर  ढेबर एवं आयुक्त  कुमार ने निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियो को फ़िल्टर बेड मीडिया को बदलने का कार्य शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. अधिकारियो ने महापौर  ढेबर एवं आयुक्त  कुमार को निरीक्षण के दौरान बताया कि 150 ऍम. एल. डी. एवं 80 ऍम. एल. डी. प्लांट में कुल 24 फ़िल्टर बेड हैं. 150 ऍम. एल. डी. में 4 बेड एवं 80 ऍम. एल. डी. प्लांट में 2 फ़िल्टर बेड में फ़िल्टर मीडिया बदला जा चुका है. वर्तमान में 150 ऍम. एल. डी. प्लांट में 1 फ़िल्टर बेड और 80 ऍम. एल. डी. प्लांट में 1 फ़िल्टर बेड में फ़िल्टर मीडिया को बदलने का कार्य निरंतर प्रगति पर है. एक फ़िल्टर बेड को बदलने के कार्य में लगभग 9 से 10 लाख रूपये का व्यय आता है. फ़िल्टर बेड की गहराई लगभग 4 फ़ीट तक की होती है. फ़िल्टर बेड में फाइव लेयर होती है, जिसमें मुख्य रूप से सैंड और ग्रेवेल की विभिन्न परत होती हैं. 150 ऍम. एल. डी. एवं 80 ऍम. एल डी. प्लांट में 16 फ़िल्टर बेड का मीडिया बदला जाना है, जिसके लिये नगर निगम फ़िल्टर प्लांट जल विभाग द्वारा निविदा की कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है. फ़िल्टर बेड को पृथक – पृथक बदलने का कार्य निविदा के नियमों के तहत शीघ्र किया जाना है. महापौर  ढेबर एवं आयुक्त  कुमार ने अधिकारियो को कार्य को पहली प्राथमिकता से शीघ्र करवाने के निर्देश दिये एवं प्रतिदिन स्वयं निगरानी करके लोगों को फ़िल्टर प्लांट से शुद्ध पेयजल प्रदान करना सुनिश्चित करने निर्देशित किया.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT