सैलून व्यवसाय एवं गवई कार्य पूर्ण रूप से रखें बंद ..त्रिलोक श्रीवास
HNS24 NEWS March 29, 2020 0 COMMENTSबिलासपुर : . छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नाई समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास, बिलासपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी सैलून व्यवसायियों एवं गांव में गवाई का कार्य करने वाले सो सजाती जनों से केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी आदेश तक छोर कर्म का कार्य पूर्ण रूप से बंद करने का निर्देश दिया है.. इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश संरक्षक एवं बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास तखतपुर, ने बताया कि पूरे विश्व में फैली हुई महामारी करोना के कारण केंद्र एवं राज्य सरकार ने 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉक डाउन के आदेश दिए, इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने समाज के पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत के अंतर्गत सैलून व्यवसाय एवं गांव में गवई कार्य करने वाले समस्त सजातीय जनों से छोर कर्म 14 अप्रैल 2020 या आगामी आदेश तक पूर्ण रूप से बंद करने के निर्देश जारी किए हैं, श्री मुन्ना श्रीवास् ने बताया कि यदि किसी ग्राम में वहां की ग्रामीण जनों या किन्ही जनों के द्वारा सेन समाज के लोगों से जबरदस्ती छोर कर्म कार्य कराने हेतु दबाव डाला जाता है तो सामाजिक जन प्रदेश कार्यालय एवं जिला अध्यक्ष से संपर्क करें उन्हें पूरी सुविधा मुहैया करवाया जाएगा सर्व विदित है कि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है समाज का छोर कर्म कार्य संपादित करने से सामाजिक जनों को संक्रमित होने का खतरा है बस यह कार्य पूर्ण रुप से बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही प्रांत अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों संभाग अध्यक्ष जिला अध्यक्षों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सेन समाज के जो सजाती जन सैलून व्यवसाय करते हैं या गवई कार्य करते हैं उनके दैनिक गुजारा भत्ता के लिए आर्थिक अनुदान की घोषणा की मांग की गई है, ताकि सेन समाज के उक्त कार्य करने वाले परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा ना होने पाए, यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रांतीय संरक्षक एवं संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर मुन्ना श्रीवास के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया हैll