November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर 21 दिसंबर 2018। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को राजनीतिक सलाहकार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश तिवारी को संसदीय सलाहकार, जानेमाने पत्रकार रुचिर गर्ग को मीडिया सलाहकार एवं प्रदीप शर्मा को कृषि एवं ग्रामीण विकास का सलाहकार नियुक्त किया। प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई चारों सलाहकारों की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा, कांग्रेस के सोशल मीडिया एवं प्रशिक्षण में भी अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने कांग्रेस विधायक दल के सचिव के तौर पर विपक्ष में रहते हुए सत्ताधारी दल के खिलाफ आक्रमक रणनीति बनायी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से प्रभारी के रूप में संचालित किया। गर्ग जी अपने ईमानदारी और निर्भीकता के लिये जाने जाते है। जिसका लाभ पार्टी को निरंतर मिला है। रुचिर गर्ग जी को मीडिया का अच्छा अनुभव है। प्रदीप शर्मा कृषि विद के रूप में निरंतर कार्य कर रहे है और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर रहे है।

प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि निश्चित तौर पर चारों नवनियुक्त सलाहकारों के अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा और कांग्रेस सरकार को मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा चारो सलाहकारों की नियुक्ति का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है।

प्राकृतिक आपदा फेथाई चक्रवात से हुई फसल नुकसान के लिये समस्त जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों को दिया निर्देश

प्राकृतिक आपदा फेथाई चक्रवात के कारण प्रदेश में हुई बेमौसम बरसात से किसान भाईयों के फसल की हुई भारी नुकसान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरतापूर्वक लेते हुये जिलेवार संगठन स्तर पर भी रिपोर्ट तैयार कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया है।

समस्त जिला एवं शहर अध्यक्षगण को कहा गया है कि अपने जिले के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा फेथाई चक्रवात से हुई फसलों के नुसान की जानकारी एकत्रित कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अनिवार्य रूप से भेजे।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 की स्थिति में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का प्रारंभ 25 दिसंबर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम हटाये जाने एवं संशोधन के लिये दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित प्रारूप मतदान केन्द्र के मृत, अशुद्ध या स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी से नियुक्त बीएलओ को अवगत कराकर मतदाता सूची को अद्यतन किया जाना है।

समस्त जिला एवं शहर अध्यक्षगण को कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अपने जिले में आने वाले लोकसभा, विधानसभा क्षेत्रों में ब्लाक अध्यक्षों, मतदान केन्द्र स्तर पर नियुक्त बीएलए के माध्यम से समस्त मतदान केन्द्रों में निर्धारित तिथि पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं विलोपन की कार्यवाही को गंभीरता से करने का कष्ट करेंगे।

आदर्श गौ-शाला, कोदवा में हुई गायों की मौत की जांच हेतु समिति गठित

बलौदाबाजार जिले के भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत आदर्श गौ-शाला, ग्राम कोदवा में विगत दो दिनों के भीतर बड़ी संख्या में गायों की हुई मौत को गंभीरता से लेते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के अध्यक्ष दिनेश यदु के संयोजकत्व में 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

जांच समिति में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यदु, भाटापारा विधायक प्रत्याशी सुनील माहेश्वरी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव रमेश यदु, प्रदेश प्रतिनिधि सतीष अग्रवाल, भाटापारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत वर्मा, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामबिलास साहू है।

जांच समिति के सदस्यों को कहा गया है कि, वे तत्काल आदर्श गौ-शाला कोदवा पहुंचकर ग्रामवासियों तथा गौ-शालाकर्मियों से भेंटकर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होवे तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुये अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT