November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्तौड़गढ़। जिले के बड़ीसादड़ी कस्बे में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त महिला व दो युवको सहित होटल मालिक को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि कस्बे की एक होटल दिवाकर प्लाजा में अवैध वेश्यावृत्ति का कारोबार संचालित हो रहा है। इस पर वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी मुकेश कुमार द्वारा पुलिस थाना बड़ी सादड़ी से पुलिस जाब्ता और महिला कॉस्टेबल लेकर होटल दिवाकर प्लाजा पहुंचे जहां अवैध वेश्यावृत्ति का कारोबार संचालित हो रहा था। एक पुलिसकर्मी को सादा वस्त्र में बोगस ग्राहक बनाकर 200 व 500 के नोट हस्ताक्षर युक्त देकर होटल दिवाकर प्लाजा की पहली मंजिल पर भेजा, जहां होटल मालिक से सौदा तय होने पर कॉस्टेबल का इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल में प्रवेश किया एवं कार्यवाही करते हुए होटल के एक कमरे से एक महिला नरसिंहगढ़ थाना सदर निंबाहेड़ा निवासी 24 वर्षीय कला पत्नी हीरा लाल गमेती(भील) से पूर्व में हस्ताक्षर युक्त नोट 500 रुपये बरामद किया एवं वहां पूर्व से ही ग्राहक कंडेला निवासी मुकेश पिता मनोहर सालवी एवं काउंटर के पास बैठे सत्यदेव सिंह तथा होटल मालिक वर्धमान छाजेड़ के काउंटर से हस्ताक्षर युक्त 200 रुपये बरामद किए जाकर चारों आरोपियों को धारा 3,4,5 व 7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर बड़ीसादड़ी थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
होटल मालिक वर्धमान छाजेड़ को तबियत बिगड़ने की वजह से चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT