*स्टाफ नर्सों का अनोखा प्रदर्शन* *1 घंटे एक्स्ट्रा ड्यूटी कर जताया विरोध* *मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
HNS24 NEWS June 14, 2021 0 COMMENTS
अरुण गुप्ता सीधी मध्य प्रदेश +916264644793
जिला चिकित्सालय सीधी के स्टाफ नर्सों का अनोखा प्रदर्शन सामने आया है जहां 1 घंटे एक्स्ट्रा ड्यूटी कर शासन की नीतियों का विरोध जताया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत नर्स कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर अब स्टाफ नर्सों का गुस्सा फूट पड़ा है जिला चिकित्सालय सीधी के स्टाफ नर्सों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि चिकित्सा विभाग अंतर्गत नर्सेस कर्मचारियों की लंबित मांगों का चर्चा के माध्यम से 7 दिवस के अंदर शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए अन्यथा 10 जून से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। चिकित्सा विभाग की रीढ़ की हड्डी मानी जाने वाली नर्सों के द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जनहित में मरीज का ध्यान रखते हुए आंदोलन हड़ताल करने की आवश्यकता ना पड़े शीघ्र ही चर्चा के माध्यम से निम्नलिखित हमारी मांगों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने मांग की है कि स्टाफ नर्स का नाम परिवर्तित करके नर्सिंग ऑफिसर रखा जाए वही नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का दर्जा दिया जाए। तीन एवं चार वेतन वृद्धि ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल कॉलेज के अन्य कर्मचारियों को दी गई है अन्य मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के साथ विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया है। शेष मेडिकल कॉलेजों के नर्सिंग कर्मचारियों को तीन एवं चार वेतन वृद्धि दी जाये। तथा अन्य प्रदेशों की भांति मध्यप्रदेश के नर्सेस कर्मचारियों को ग्रेट 2 का दर्जा दिया जाए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की भांति समस्त मेडिकल कॉलेज अंतर्गत चिकित्सकों नर्सिंग कर्मचारियों पैरामेडिकल तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आकस्मिक रात्रि कालीन चिकित्सा भत्ता दिया जाए तथा जिन नर्सिंग सवर्गों को अस्पताल प्रबंधक का विभागीय कोर्स शासन द्वारा नई दिल्ली एवं मुंबई में कराया गया है उन्हें सहायक अस्पताल प्रबंधक की जिम्मेदारी जिस स्थान पर पदस्थ है उन्हें वहां पर ही सहायक अस्पताल प्रबंधक की जिम्मेदारी दी जाए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में संचालन स्तर पर नर्सिंग संवर्ग का पद है सहायक संचालक नर्सिंग के पद पर नर्सिंग संवर्ग को ही है सहायक संचालक नर्सिंग बनाया जाए जिसमें मेल नर्सों को शामिल कर मेल नर्स की भर्ती भी की जाए आखिरी मांग करते हुए बताया कि समस्त मेडिकल कॉलेज अंतर्गत कर्मचारियों का सीसीएफ काटा जा रहा है परंतु आज दिनांक तक उनको प्रान नंबर आवंटित नहीं किया गया है जिससे उनका काटा गया पैसा का लेखा-जोखा की जानकारी ज्ञात नहीं हो पाती है प्रान नंबर तत्काल आवंटित किया जाए एवं लेखे जोखे की जानकारी से संबंधित कर्मचारियों को अवगत कराया जाए। इस अनोखे प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता तिवारी जिला सचिव अनुराधा पांडेय सह सचिव दिव्या शुक्ला जिला उपाध्यक्ष श्रीमती भानमति पटेल प्रीतू कुशवाहा जिला संयुक्त सचिव प्रमिला चतुर्वेदी अमिता द्विवेदी कोषाध्यक्ष आशा साकेत रश्मि सोनी प्रिया सिंह जिला प्रवक्ता वेदवती द्विवेदीक्षिप्रा तिवारी जिला सह प्रवक्ता संगीता तिवारी जयललिता सिंह जिला संगठन मंत्री कल्पना सोधिया श्रीमती चंद्रकला यादव वैशाली सिंह तथा सदस्यगण मनोरमा द्विवेदी निर्मला द्विवेदी सुरेखा मिश्रा दीप्ति पांडे सीमा त्रिपाठी आंचल त्रिपाठी दीपिका ज्योति शुभांगी मिश्रा कीर्ति शुक्ला प्रीति गुप्ता रश्मि पांडे पूनम प्रजापति आकांक्षा गुप्ता प्रीति गुप्ता कंचन गुप्ता समेत 2 दर्जन से अधिक स्टाफ नर्स उपस्थित रही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय