बजट 2019 लाइव अपडेट्स:
नई दिल्ली : उज्ज्वला योजना से गांव का जीवन बदला। गांव, गरीब और किसान सरकार के बिंदु। 2022 तक गांव-गांव में बिजली पहुंचेगी। 1.95 लाख आवास पहुंचाने का प्रस्ताव।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यह बजट शिक्षा को बेहतर बनाएगा, गाब व गरीब का कल्याण के लिए यह बजट है। देश उम्मीदों से भरा हुआ है,अनेक कठिनाइयां से जूझना पड़ा है।इस बजट देश को विश्वास दे रहा है ,यह विश्वास का बजट है, 5वर्ष तक अनेक कदम उठाएं है,5लाख अरब करोड़ ऊर्जा , किसानों को 87हजार करोड़ रुपए का ट्रान्सफर का 22तक किसानों की आय 2गुने करने में आवश्यक है। वर्तमान ही भी भी पीढ़ी की तरह स्वक्ष नजर आ रही है। नवजवानों के लिए रस्ता खुलेगा।
वित्त मंत्री को बधाई देते हुए नरेंद्र मोदी ने सबको बधाई दी
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT