नगरीय निकाय चुनाव : 12 हजार किमी का सफर तय कर कनाडा से पहुंचे मतदान करने
HNS24 NEWS December 21, 2019 0 COMMENTSपुकेश देवांगन : रायपुर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसा ही नजारा भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 के बूथ 09 में देखने को मिला, जहां कनाडा में काम करने वाले यश नायडू अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंचे थे.
नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह से यश नायडू और उनके परिजनों का उत्साह दिख रहा है, उसी तरह अन्य लोगों में भी उत्साह झलक रहा है. सुबह से मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं की कतार लगी हुई है. मतदाता सूची के अलावा मतदान की प्रक्रिया समझाने में लग रहे समय के बावजूद लोग धैर्य रखते हुए अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे हैं.
पहली बार नगरीय निकाय चुनाव में मतदान कर रहे विवेक शुक्ला ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उन्होंने ईवीएम से मतदान किया था, लेकिन इस बार बैलेट पेपर के जरिए हो रहे चुनाव को लेकर उनमें उत्सुकता थी. पता नहीं दोबारा कब इस तरह से मतदान करने का अनुभव मिले, इसलिए वे सुबह ही मतदान करने के लिए पहुंच गए थे. मतदान करने का अलग ही अनुभव रहा.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम