November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री व मध्यप्रदेश उपचुनाव में राजगढ़ जिले के ब्योवरा विधानसभा से कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अमरजीत भगत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की। सबसे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले, यह मुलाकात कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित निवास पर हुई। तत्पश्चात खाद्यमंत्री अमरजीत भगत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मिले। मुलाकात में हुई चर्चा के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने उन्हें ब्योवरा विधानसभा क्षेत्र की वस्तुस्तिथि से अवगत कराया। गौरतलब है कि मंत्री अमरजीत भगत कल पूरे दिन ब्योवरा विधानसभा के दौरे में थे इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर वस्तुस्तिथि की जानकारी ली थी और डोर टू डोर कैंपेनिंग व विभिन्न जनसभाएं की थी।

चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ की कांग्रेस-सरकार की कार्यप्रणाली व नीतियों से दोनों बहुत प्रभावित लगे, उन्होंने भूपेश सरकार व पीडीएस के क्रियान्वयन को लेकर खाद्यमंत्री अमरजीत भगत की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वे इस समय ब्यौवरा विधानसभा सीट के लिये कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र दांगी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यह सीट कांग्रेस के ही विधायक गोवर्धन दांगी के कोरोना से निधन के बाद रिक्त हुई है।
अपने चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने डोर टू डोर कैंपेन किया, साथ ही जनसभाओं में भी शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ की पीडीएस प्रणाली की लॉकडाउन के दौरान भूमिका और भोजन के अधिकार उपलब्ध कराने में कांग्रेस सरकार के प्रयासों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि किस तरह कांग्रेस सरकार आमजनों व किसानों को साथ लेकर बढ़ रही है। साथ ही किसान बिल व शांताकुमार कमेटी की सिफारिशों के लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT