धमतरी में बृजमोहन का जोरदार रोड शो, जनता का मिला व्यापक समर्थन
HNS24 NEWS December 17, 2019 0 COMMENTSधमतरी : दिनांक 17/12/2019/ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने नगरी निकाय चुनाव के लिए धमतरी में जनता से भाजपा के लिए समर्थन मांगा है। आज धमतरी नगर निगम चुनाव के प्रचार में उन्होंने रोड शो किया। 4 घंटे तक शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर जनता से हाथ जोड़कर भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने का आग्रह उन्होंने किया। हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बृजमोहन का यह रोड शो शहर के प्रमुख मार्गों में लगभग 4 घंटे तक चला। जनता ने कहीं पर पुष्प वर्षा कर तो कही पर तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया।
शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं भी हुई जहां से उन्होंने जनता को संबोधित किया।
बृजमोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति करती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज विकास के जो भी काम दिख रहे हैं वह भाजपा सरकार की ही देन है। जन भावनाओं का सम्मान और उस मुताबिक विकास के कामों को आगे बढ़ाना भाजपा करती रही है।
उन्होंने वर्तमान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठे वादे करके वे सत्ता पर बैठ गए हैं पर वे जन भावनाओं की निरंतर अनदेखी कर रहे है। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा उन्होंने जनता से किया था इस वादे को उन्होंने पूरा नही किया। युवाओं को 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता का वादा था वह भी नही किया।
गरीबों को जमीन का पट्टा देने का वादा था इस वादे को भी उन्होंने नकार दिया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सरकार सत्ता के मद में डूबी हुई सरकार है।
सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा कांग्रेस के हार की स्थित में धमतरी के विकास बजट को अन्यत्र ले जाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि धमतरी की जनता का अधिकार किसी को हम छीनने नहीं देंगे।
मुझे लगता है कि धमतरी की जनता किसी मंत्री के धमकी से घबराने वाली नहीं है बल्कि उस धमकी का करारा जवाब इस चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशियों को पराजित करके जनता देगी।
इस रोड शो में श्री अग्रवाल के साथ धमतरी विधायक रंजना साहू, महापौर अर्चना चौबे,वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरला जैन,जिला भाजपा अध्यक्ष शशी पवार,महेंद्र पंडित आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल