बेंगलुरु में हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन “बेहतर भारत की बुनियाद” में महासचिव कमल अग्रवाल को मिला सर्वश्रेष्ठ पदाधिकारी का पुरस्कार
HNS24 NEWS July 30, 2023 0 COMMENTSरायपुर : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेहतर भारत की बुनियाद अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल को सर्वोच्च पदाधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ से सम्मानित किया गया दरअसल “बेहतर भारत की बुनियाद” राष्ट्रीय अधिवेशन युवा कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में कराया गया था इस अधिवेशन में 3000 से अधिक यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए थे इस अधिवेशन की घोषणा छत्तीसगढ़ में जून के महीने में राष्ट्रीय प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा द्वारा प्रेस वार्ता के रूप में प्रदेश की जनता को साझा किया गया था इस अधिवेशन में लगातार तीन दिन तक अलग-अलग विषयों में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण किया गया तीन दिनों तक अलग-अलग विषयों पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी का हर एक विषय के विशेषज्ञों को बुलाकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी का प्रशिक्षण किया गया इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल को प्रदेश में अपने कार्यकाल और सक्रियता को लेकर राष्ट्रीय प्रभारी युवा कांग्रेस कृष्णा अल्लावरु द्वारा कोमल अग्रवाल को सम्मानित किया गया कोमल अग्रवाल पिछले चुनाव में प्रदेश महासचिव के रायपुर शहर से सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रथम दावेदार रहे हैं और पिछले 1 वर्षों में उनके कार्य को लेकर युवा कांग्रेस के सबसे बड़े महा अधिवेशन में उनकी सफलता को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।।
प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल ने कहा पिछले 1 वर्षों में जब से युवा कांग्रेस के चुनाव हुए हैं उसके बाद लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश के नेतृत्व द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई उसको लेकर हमने सभी के साथ मिलकर कार्य किया आज वर्तमान में बिलासपुर संभाग का दायित्व मुझे दिया गया है उसको लेकर मैं निरंतर संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा हूं और आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेहतर भारत की बुनियाद ने मुझे सम्मानित किया गया यह मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक सम्मान का विषय है देश के सबसे बड़े युवा अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के एकमात्र पदाधिकारी को राष्ट्रीय पटल पर सम्मानित किया गया इसके लिए मैं राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का दिल से आभारी हूं कि मुझे प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा दी गई जिम्मेदारी का कार्य करने का मौका मिला आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव में और मैं अपने राष्ट्रीय और प्रदेश के नेतृत्व को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह चुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे इसके लिए प्रदेश में जो भी कार्य युवा कांग्रेस द्वारा दिया जाएगा उसको बहुत ही विश्वास और जिम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास करूंगा।।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल