November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : दिनांक 12 दिसम्बर को प्रार्थी इन्द्रचंद साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लिटिल फ्लावर स्कूल गोदावरी नगर टिकरापारा में रहता है तथा ट्रेडर्स का काम करता है। प्रार्थी का एक मकान लिटिल फ्लावर स्कूल वाली गली में है जिसमें किरायेदार है। दिनांक 10.12.19 को किरायेदार अंजली कुर्रे प्रार्थी को 11ः29 बजे फोन करके बतायी कि किरायेदार मनीषा सिदार के कमरे में लड़ाई झगड़े की आवाजा आ रही है तब प्रार्थी दौड़ते हुये किरायेदार अंजली के साथ तींसरे मंजिल मनीषा के कमरे के बाहर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा एवं खिड़की बंद था। प्रार्थी ने दरवाजा खटखटाया तो काई आवाज नहीं आया और बोला अंदर कौन है तथा प्रार्थी खिड़की का स्लाईडर को खोला तो देखा मनीषा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। उसी समय दो लड़के कमरे का दरवाजा खोलकर सीढी के रास्ते से भागे तो प्रार्थी उनका पीछा किया परंतु नहीं पकड़ पाया। प्रार्थी वापस आकर अंजली व भूमिका के साथ आकर देखा कमरे में मनीषा व उसकी बहन मंजू खून से लथपथ घायल पड़े थे तथा मंजू के सिर पास फ्राईपेन पड़ा था जिसमें खून लगा था। दोनों लड़कियों को ईलाज हेतु मेकाहार अस्पताल लाने पर डाॅक्टर द्वारा मनीषा व उसकी बहन मंजू को चेक करने पर दोनों का फौत होना बताया गया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 709/19 धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड की घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम, नगर पुलिस अधीक्षक उरला, पुरानी बस्ती एवं थाना प्रभारी टिकरापारा को अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा प्रकरण के घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर हत्या के हर पहलुओं की जांच प्रारंभ की गई। घटना के संबंध में आसपास के लोगों व मृतक के परिजनों सेे विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का अवलोकन किया गया। आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। आरोपियों की सी.सी.टी.व्ही. फुटेज वायरल हो जाने से आरोपीगण दूर-दूर भागने लगे जिससे पुलिस की चुनौती और भी बढ़ गई थी तब वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। इसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को तकनीकी विश्लेषण के दौरान आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिनकी पतासाजी हेतु अलग – अलग टीमें बनाकर आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी प्रारंभ की गई। इसी दौरान टीम को घटना में शामिल आरोपियों/अपचारी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी सैफ ने बताया कि वह रायगढ़ का रहने वाला है तथा मृतिका मंजू से उसका एक – डेढ़ वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ था। मृतिका मंजू एक समारोह में शामिल होने रायगढ़ आयी थी इसी दौरान आरोपी सैफ का उससे मुलाकात हुई एवं दोनों में गहरी दोस्ती हो गयी थी। आरोपी सैफ के मुताबिक दिनांक 21.05.2019 को रायगढ़ कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत कर दोनों ने विवाह कर लिया था। इसी दौरान आरोपी सैफ का मृतिका के रायपुर स्थित निवास मे अनेक बार आना जाना हुआ था। मृतिका मंजू एवं आरोपी सैफ का संबंध मंजू के घरवालों को पसंद नहीं था, घरवालों के मना करने पर मंजु सैफ से दूरी बनाकर बातीच करना बंद कर दी थी उसके बावजूद भी आरोपी सैफ जबरन बात करने का प्रयास करता था एवं फेसबुक पर स्वयं का एवं मंजू का फोटो अपलोड कर दिया था जिस पर बात को लेकर दिनांक 03.11.19 को मृतिका मंजू एवं उसके परिजन थाना चक्रधर नगर जिला रायगढ़ में इसकी रिपोर्ट किये थे जहां बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इसी दौरान मृतिका मंजू ने किसी अन्य लड़के के साथ टिकटाॅक में विडियो अपलोड किया जिसकी जाानकारी आरोपी सैफ को होने पर उसे काफी नागवार गुजरा तब उसने गुस्से में आकर मंजू की हत्या की योजना बनायी और रायगढ़ के ही रहने वाले अपने दोस्त गुलाम मुस्तफा एवं एक अन्य अपचारी बालक को आरोपी ने अपनी योजना बताकर पैसे देने का लालच देकर हत्या की योजना में शामिल कर लिया। उसके बाद तीनों घटना दिनांक को रायगढ़ से ट्रेन के माध्यम से रायपुर आकर घटना स्थल पहुंचे अपचारी बालक को घर के बाहर रेकी करने हेतु छोड़कर दोनों आरोपी घर में प्रवेश कर घटना स्थल पहुंचे तथा आरोपी सैफ ने पहले मृतिका से बातचीत के दौरान गुस्से में आकर वहीं रखें फ्राईपेन से आरोपी सैफ ने मंजू पर जानलेवा हमला कर सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाया तथा अपने पास रखें गमछे से मंजू का गला घोट दिया। मृतिका की बहन मनीषा के द्वारा बीच बचाव करने के दौरान दूसरे आरोपी गुलाम मुुस्तफा ने उसी फ्राईपेन से मनीषा के उपर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया तथा तीनों वहां से फरार हो गये। विवेचना के दौरान घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त फ्राईपेन व गमछा जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. शोएब अहमद अंसारी उर्फ सैफ पिता ईकबाल अहमद अंसारी उम्र 25 साल निवासी बोईरदादर मुख्य बस्ती जिला रायगढ़।
02. गुलाम मुस्तफा पिता शेख अब्दुल कादिर उम्र 18 साल निवासी चांदमारी थाना कोतवाली जिला रायगढ़।
03. अपचारी बालक।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT