November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से छत्तीसगढ़ की पहचान अब क्राईम केपिटल की तरह होने लगी है। बढ़ते वारदात पर अंकुश लगाने में प्रदेश की पुलिस नाकाम है जिससे भय का वातावरण बना है। उसे बेहतर करने की दिशा में ठोस कदम उठाना होगा।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर पूरे प्रदेश में आपराधिक मामले में पहले स्थान पर है। कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल में बलरामपुर से बस्तर और कोटा से कोंटा तक जो परिस्थितियां बनी हैं, उससे निपटने में नाकाम है। उन्होंने कहा कि रायपुर के टिकरापारा में जो वारदात हुई उससे पूर्व भी जिस युवती की हत्या हुई उसने पुलिस को अपने सुरक्षा के लिए आग्रह भी किया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से यह वारदात हुई। राजनांदगांव जिले के सालेकसा में एक युवती के साथ जो घटना हुई उसकी जितनी निंदा की जाय कम है। बलरामपुर में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। भिलाई में एक युवती के साथ जो घटना हुई वो भी चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे वारदातों से लगता है कि अपराधियों में जो पुलिस का भय होना चाहिए वह नहीं है। इस कारण ही प्रदेश में घटनाओं में वृद्धि हो रही है। कौशिक ने कहा कि हमने सदन में पुलिसिया कार्रवार्ई जिस तरह से धान खरीदी को लेकर की गई, इसी तरह की कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ तो शायद अपराध पर अंकुश लग सकता था। उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में अब अशांत व अपराधगढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को संवेदनशीलता से काम करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर कार्य करने की जरूरत है।
किसानों के आंदोलनों में हिस्सा लेंगे कौशिक
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक रायगढ़ में आयोजित किसानों के प्रदर्शन में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक 13 दिसम्बर को सुबह बिलासपुर से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। वहीं रायगढ़ पहुंचकर किसानों की आयोजित सभा में शामिल होंगे। उसके उपरांत रायगढ़ से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।

कांग्रेस के वादे और इरादे एक नहीं, नेक नहीं- कौशिक

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष धरामलाल कौशिक ने रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जन संपर्क अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न अपने वादे पूरे कर पा रही है न ही इरादे उनके नेक हैं। शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस अब ऐसा लगने लगा है कि शराब की बिक्री को प्रोत्साहित कर रही है और यही कारण कि शराब बिक्री में छत्तीसगढ़ पहले नम्बर पर है। अपराध पर अंकुश नहीं हैं। वारदातों से भय का वातावरण है। उन्होंने कहा कि बेहतर वातावरण और विकास की गति को तेज करने के लिए भाजपा के पार्षदों को अधिक संख्या में जिताकर नगर निगम में विजय दिलावाएं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पार्षद उम्मीदवार संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सावित्री जगत के समर्थन में रैलियां की व नुक्कड़़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सावित्री जगत सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूर्व मंत्री ने ली बैठक : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सरोना में भाजपा पार्षद उम्मीदवार का कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही रायपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मयोगी कार्यकर्ता हमेशा जीत दिलाता है और हमारे कार्यकर्ता जीत के मनोयोग के साथ हर वार्ड में जुटे हुए हैं। हमारी जीत सुनिश्चित है। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी गोपी साहू, भोला साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
अटल जी की जयंती पर भाजपा मनाएगी सुशासन दिवस
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जी जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मानाएगी। वहीं 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाली त्रि-स्तरीय पंचायती चुनावी तैयारी की बैठक 22 दिसम्बर को आयोजित की गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT