फर्जी पुलिस पकड़ने वाले यातायात के अधिकारी व कर्मचारी को पुलिस कप्तान ने किया पुरस्कृत
HNS24 NEWS December 8, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : बिलासपुर नेहरू चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को पुलिस की वर्दी पहनकर बाइक में घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके पास से कई छत्तीसगढ़ पुलिस का आई कार्ड व बेल्ट मिला था, इसी क्रम में आज बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान आरिफ एच शेख़ द्वारा यातायात मंगला थाना के 6 अधिकारी /कर्मचारी को ड्यूटी दौरान फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ कर थाना सिविल लाइन को सुपुर्द किए जाने पर से पुलिस लाइन बिलासपुर में संबंधित अधिकारी/जवानों को बुलाकर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित कुमार बघेल ने बताया कि दिनांक 06/12 /2018 को प्रातः 11:30 बजे नेहरू चौक पर यातायात थाना मंगला के थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद किशोर खालको एवं हमराह स्टॉप- प्रधान आरक्षक 682 दीन दयाल सिंह, आरक्षक 633 लुथरु केरकेट्टा, आरक्षक 755 घनश्याम राठौर, आरक्षक 1475 तामेश्वर सूर्यवंशी, आरक्षक 1271 अंजिला खलको के साथ यातायात व्यवस्था एवं वाहनों की जांच कार्यवाही की जा रही थी।इस दौरान दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी-09-ZF/2168 के चालक पुनाराम पिता चमरू राम सा0 सुखवारी बाजार गुढ़ियारी ,रायपुर निवास द्वारा वाहन का प्रपत्र नहीं होने एवं संदिग्ध लगने पर उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस की वर्दी में छत्तीसगढ़ पुलिस के सोल्डर बैच सहित पाया गया एवं आर0पी0एफ0 का बैच भी होने से पूछताछ किए जाने पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर उसे थाना सिविल लाइन को सुपुर्द किया गया।जिस पर थाना सिविल लाइन में संबंधित के विरुद्ध अपराध क्रमांक-1045 /2018 कायम कर भादवि की धारा 170 171 के तहत विवेचना पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल